ETV Bharat / bharat

कोरोना वैक्सीन आने तक मानदंडों का पालन जरूरी : स्वास्थ्य मंत्रालय - लॉकडाउन के बाद अनलॉक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को मीडिया से कोरोना महामारी को लेकर कुछ जानकारियां साझा कीं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव आर. भूषण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत के आकार और जनसंख्या के हिसाब से प्रतिरक्षा को केवल टीकाकरण के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है. यह भविष्य में संभव है, लेकिन अभी हमें कोविड-19 के मानदंडों का पालन करना है. भारत में आज मृत्यु दर 2.21% है और यह दुनिया में सबसे कम है.

health-ministry-briefing-over-corona-pandemic-in-india
कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 9:29 PM IST

नई दिल्ली : दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कुछ अहम जानकारियां साझा कीं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव आर. भूषण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कुछ राज्यों में कोरोना रिकवरी रेट को लेकर जानकारी दी.

भूषण ने बताया कि दिल्ली में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 88 प्रतिशत है. उसके बाद तेलंगाना में 74 प्रतिशत , गुजरात में 70%, राजस्थान में 70%, मध्य प्रदेश में 69% और गोवा में 68% है.

health-ministry-briefing-over-corona-pandemic-in-india
मंत्रालय द्वारा साझा किया गया चार्ट

मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में चार लाख 46 हजार कोरोना टेस्ट हुए हैं.

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) में काफी इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से ठीक होने की दर जहां अप्रैल के पहले सप्ताह में महज 7.85 फीसदी थी, वहीं अब यह बढ़कर 64.44 फीसदी तक पहुंच गई है.

वैक्सीन आने तक मानदंडों का पालन जरूरी

मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ अहम बिंदु :

  • भारत के आकार और जनसंख्या के हिसाब से प्रतिरक्षा को केवल टीकाकरण के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है.
  • यह भविष्य में संभव है, लेकिन अभी हमें कोविड-19 के मानदंडों का पालन करना है.
  • भारत में आज मृत्यु दर 2.21% है और यह दुनिया में सबसे कम है.
    मास्क पहनने को बताया अहम
  • 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में देश की तुलना में कम मृत्यु दर है.
  • दिल्ली में रिकवरी रेट 88%, लद्दाख में 80%, हरियाणा में 78%, असम में 76%, तेलंगाना में 74%, तमिलनाडु और गुजरात में 73%, राजस्थान में 70%, एमपी में 69% और गोवा में 68% है.
  • देश में 1,81,90,000 से अधिक परीक्षण किए गए हैं, जिनमें आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. भारत में प्रतिदिन प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 324 परीक्षण किए जा रहे हैं.
    आर भूषण ने दी जानकारी
  • तीन वैक्सीन कैंडिडेट तीसरे चरण के परीक्षण में हैं. यह अमेरिका, ब्रिटेन और चीन में हैं. भारत में यह परीक्षण दूसरे और तीसरे चरण में है.
  • कोविड-19 वैक्सीन के वैश्विक मंच में भी भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्सेस टू कोविद टूल एक्सेलेरेशन (ACT) प्रणाली के तहत वितरण में एक बड़ी भूमिका निभाएगा.
  • 20 मामलों में बीमा का पैसा पहले ही वितरित किया जा चुका है. 64 मामलों में प्रक्रिया जारी है और 47 मामले संबंधित राज्य सरकार के पास हैं.
  • सरकार ने इससे पहले ड्यूटी के दौरान मरने वाले कर्मचारियों की देखभाल के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
  • कोविड मामलों के सामुदायिक प्रसारण पर डब्ल्यूएचओ के रुख का उल्लेख करते हुए, भूषण ने इस तरह के प्रसारण की संभावना से इनकार किया.
  • गृह मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी अनलॉक 3 दिशानिर्देशों का जिक्र करते हुए भूषण ने कहा कि जहां तक ​​कुछ प्रतिबंधों को हटाने की बात है, मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जल्द ही जारी की जाएगी.
  • जहां तक ​​धार्मिक स्थलों पर प्रतिबंध का सवाल है, जून में इस दिशा में एक एसओपी जारी किया जा चुका है.

नई दिल्ली : दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कुछ अहम जानकारियां साझा कीं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव आर. भूषण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कुछ राज्यों में कोरोना रिकवरी रेट को लेकर जानकारी दी.

भूषण ने बताया कि दिल्ली में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 88 प्रतिशत है. उसके बाद तेलंगाना में 74 प्रतिशत , गुजरात में 70%, राजस्थान में 70%, मध्य प्रदेश में 69% और गोवा में 68% है.

health-ministry-briefing-over-corona-pandemic-in-india
मंत्रालय द्वारा साझा किया गया चार्ट

मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में चार लाख 46 हजार कोरोना टेस्ट हुए हैं.

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) में काफी इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से ठीक होने की दर जहां अप्रैल के पहले सप्ताह में महज 7.85 फीसदी थी, वहीं अब यह बढ़कर 64.44 फीसदी तक पहुंच गई है.

वैक्सीन आने तक मानदंडों का पालन जरूरी

मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ अहम बिंदु :

  • भारत के आकार और जनसंख्या के हिसाब से प्रतिरक्षा को केवल टीकाकरण के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है.
  • यह भविष्य में संभव है, लेकिन अभी हमें कोविड-19 के मानदंडों का पालन करना है.
  • भारत में आज मृत्यु दर 2.21% है और यह दुनिया में सबसे कम है.
    मास्क पहनने को बताया अहम
  • 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में देश की तुलना में कम मृत्यु दर है.
  • दिल्ली में रिकवरी रेट 88%, लद्दाख में 80%, हरियाणा में 78%, असम में 76%, तेलंगाना में 74%, तमिलनाडु और गुजरात में 73%, राजस्थान में 70%, एमपी में 69% और गोवा में 68% है.
  • देश में 1,81,90,000 से अधिक परीक्षण किए गए हैं, जिनमें आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. भारत में प्रतिदिन प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 324 परीक्षण किए जा रहे हैं.
    आर भूषण ने दी जानकारी
  • तीन वैक्सीन कैंडिडेट तीसरे चरण के परीक्षण में हैं. यह अमेरिका, ब्रिटेन और चीन में हैं. भारत में यह परीक्षण दूसरे और तीसरे चरण में है.
  • कोविड-19 वैक्सीन के वैश्विक मंच में भी भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्सेस टू कोविद टूल एक्सेलेरेशन (ACT) प्रणाली के तहत वितरण में एक बड़ी भूमिका निभाएगा.
  • 20 मामलों में बीमा का पैसा पहले ही वितरित किया जा चुका है. 64 मामलों में प्रक्रिया जारी है और 47 मामले संबंधित राज्य सरकार के पास हैं.
  • सरकार ने इससे पहले ड्यूटी के दौरान मरने वाले कर्मचारियों की देखभाल के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
  • कोविड मामलों के सामुदायिक प्रसारण पर डब्ल्यूएचओ के रुख का उल्लेख करते हुए, भूषण ने इस तरह के प्रसारण की संभावना से इनकार किया.
  • गृह मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी अनलॉक 3 दिशानिर्देशों का जिक्र करते हुए भूषण ने कहा कि जहां तक ​​कुछ प्रतिबंधों को हटाने की बात है, मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जल्द ही जारी की जाएगी.
  • जहां तक ​​धार्मिक स्थलों पर प्रतिबंध का सवाल है, जून में इस दिशा में एक एसओपी जारी किया जा चुका है.
Last Updated : Jul 30, 2020, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.