नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि देशभर में 1.73 लाख से अधिक केस एक्टिव हैं. कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मृत्यु 125 से कम हो गई हैं. केरल और महाराष्ट्र में सक्रिय मामले ज्यादा हैं.
राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी टीकाकरण देशभर में लगभग नौ हजार केंद्रों पर किया जा रहा है. अब तक करीब 24 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने कहा कि 16 जनवरी को हमने 3,374 वैक्सीनेशन सेशन किए. 19 जनवरी को संख्या बढ़ाकर 3,800 सेशन किए. 22 जनवरी को 6,200 सेशन किए. 25 जनवरी को 7,700 वैक्सीन सेशन किए. आज 9,000 केंद्रों पर वैक्सीन देने की प्रकिया चल रही है.
यह भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरियंट पर भी प्रभावी है स्वदेशी कोवैक्सीन
उन्होंने कहा कि आज 2 बजे तक 25 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने 13 दिन में 35% से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी. लक्षद्वीप-83%, उड़ीसा-50%, हरियाणा-50%, अंडमान-निकोबार-48%, राजस्थान-46%, त्रिपुरा-45%, मिजोरम-40%, तेलंगाना-40%, आंध्र प्रदेश-38, कर्नाटक-35% ,मध्य प्रदेश-35% स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी.