ETV Bharat / bharat

79 लाख लोग कोविड-19 से हो चुके हैं स्वस्थ, कुल 85 लाख संक्रमित - स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की सख्या 85 लाख के पार पहुंच गई है. संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत विश्व में दूसरे नंबर पर है. वहीं, संक्रमण से 79 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जो विश्व में सबसे ज्यादा हैं.

covid 19 in India
covid 19 in India
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 10:31 PM IST

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 79 लाख के पार पहुंच गई है, जो दुनिया में सबसे अधिक है. पिछले सप्ताह प्रतिदिन औसतन 51,476 लोग स्वस्थ हुए. पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के नए मामलों में से 54 प्रतिशत मामले दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र समेत छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से हुई मौत के नए मामलों में से 62 प्रतिशत मरीज महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल, पंजाब से हैं. भारत में पिछले सात दिनों में प्रति दस लाख आबादी पर कोविड-19 से मौत के औसतन तीन मामले दर्ज किए गए, प्रति दस लाख पर वैश्विक औसत मौत के सात मामले हैं.

देश में आज सुबह तक कोविड-19 के लिए 46 प्रतिशत जांच आरटी-पीसीआर, 49 प्रतिशत रैपिड-एंटीजन, पांच प्रतिशत सीबी-नेट और ट्रूनेट थीं. देश में अब तक 11.96 करोड़ से अधिक कोविड-19 जांच हुई, भारत जांच के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है, पिछले सप्ताह औसतन प्रतिदिन 11,18,072 जांच की गईं.

पढ़ें-फाइजर वैक्सीन कोरोना ट्रायल में 90 फीसदी कारगर पाई गई

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक प्रभावी वैक्सीन की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए, अमेरिका स्थित फार्मास्युटिकल प्रमुख फाइजर (Pfizer) और जर्मन बायोटेक फर्म बायोएनटेक (BioNTech) ने कहा कि उनकी वैक्सीन ताजा क्लीनिकल ट्रायल में 90 प्रतिशत कारगर पाई गई है. इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि भारत दवा निर्माताओं से बात कर रहा है.

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत फाइजर के संपर्क में है, उन्होंने बताया कि कोविड-19 प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह विदेशी निर्माताओं सहित सभी दवा निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहा है. इन दवाओं को माइनस दो से 90 डिग्री तक के तापमान पर रखा जाता है. इस तरह की लॉजिस्टिक जरूरतों पर भी विचार किया जा रहा है. समय आने पर सभी के साथ जानकारी साझा की जाएगी.

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 79 लाख के पार पहुंच गई है, जो दुनिया में सबसे अधिक है. पिछले सप्ताह प्रतिदिन औसतन 51,476 लोग स्वस्थ हुए. पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के नए मामलों में से 54 प्रतिशत मामले दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र समेत छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से हुई मौत के नए मामलों में से 62 प्रतिशत मरीज महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल, पंजाब से हैं. भारत में पिछले सात दिनों में प्रति दस लाख आबादी पर कोविड-19 से मौत के औसतन तीन मामले दर्ज किए गए, प्रति दस लाख पर वैश्विक औसत मौत के सात मामले हैं.

देश में आज सुबह तक कोविड-19 के लिए 46 प्रतिशत जांच आरटी-पीसीआर, 49 प्रतिशत रैपिड-एंटीजन, पांच प्रतिशत सीबी-नेट और ट्रूनेट थीं. देश में अब तक 11.96 करोड़ से अधिक कोविड-19 जांच हुई, भारत जांच के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है, पिछले सप्ताह औसतन प्रतिदिन 11,18,072 जांच की गईं.

पढ़ें-फाइजर वैक्सीन कोरोना ट्रायल में 90 फीसदी कारगर पाई गई

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक प्रभावी वैक्सीन की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए, अमेरिका स्थित फार्मास्युटिकल प्रमुख फाइजर (Pfizer) और जर्मन बायोटेक फर्म बायोएनटेक (BioNTech) ने कहा कि उनकी वैक्सीन ताजा क्लीनिकल ट्रायल में 90 प्रतिशत कारगर पाई गई है. इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि भारत दवा निर्माताओं से बात कर रहा है.

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत फाइजर के संपर्क में है, उन्होंने बताया कि कोविड-19 प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह विदेशी निर्माताओं सहित सभी दवा निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहा है. इन दवाओं को माइनस दो से 90 डिग्री तक के तापमान पर रखा जाता है. इस तरह की लॉजिस्टिक जरूरतों पर भी विचार किया जा रहा है. समय आने पर सभी के साथ जानकारी साझा की जाएगी.

Last Updated : Nov 10, 2020, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.