नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में कोरोना संकट को लेकर जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम से 991 केस सामने आए हैं, जबकि इस महामारी से अब तक देश में 480 मौत हो गई हैं.
मंत्रालय के अनुसार 46 जिलों में 14 दिन से कोई नया केस नहीं आया है. विदेशियों की वीजा अवधी नि:शुल्क बढ़ाई जाएगी. 991 नए केस सामने आए. कोरोना से अब तक 14 हजार 378 लोग संक्रमित हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि देश में मृत्यु दर लगभग 3.3 प्रतिशत है, एक आयु-वार विश्लेषण के मुताबिक 0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4% मौतें हुई हैं. 45-60 साल के बीच यह 10.3 प्रतिशत है, 60-75 साल के बीच यह 33.1 प्रतिशत है और 75 वर्ष के ऊपर यह 42.2 प्रतिशत है.
अग्रावाल ने बताया कि 14 हजार 378 मामलों में से 4291 मामले निजामुद्दीन मरकज से संबंधित है.