नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को साफ कर दिया कि देश के 400 जिले कोरोना मुक्त हैं. इन जिलों में अब तक कोरोना का संक्रमण नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि सरकार की पूरी कोशिश है कि इन जिलों में यह महामारी ना आए. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश के लिए अगले दो से तीन सप्ताह बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अधिकारियों से बात की. उन्होंने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के शीर्ष लोगों के साथ भी बातचीत की.
उन्होंने कहा, 'यह दुनिया के आधुनिक इतिहास में सबसे काले एपिसोड में से एक है और मानव जाति को इससे बाहर आना होगा और इससे अच्छी चीजों को उभारना होगा.''
डॉ. हर्षवर्धन ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमने अपने विशेषज्ञ समूह की बैठक आठ जनवरी को की थी. 17 जनवरी को हमने स्वास्थ्य सलाह जारी कर दिया था.'
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत में लगभग 400 जिले हैं, जहां कोरोना वायरस ने नहीं पहुंचा है.
उन्होंने कहा कि अगले 2-3 सप्ताह विशेष रूप से भारत में कोविड- 19 महामारी से निबटने में सबसे महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं.
पढ़ें- भारत में कोरोना को लेकर तीन श्रेणियों में बांटे गए जिले : स्वास्थ्य मंत्रालय
साथ ही उन्होंने बताया, ''बिहार में फिलहाल बहुत परेशानी नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से, महाराष्ट्र थोड़ी परेशानी में है, खासकर मुंबई और कर्नाटक. लेकिन मुझे तीनों सचिवों का विश्वास देखकर खुशी हुई और खासकर तब, जब महाराष्ट्र के सचिव ने विश्वास के साथ कहा- 'हम इसका ध्यान रखेंगे."