हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण गवर्नमेंट जनरल और चेस्ट हॉस्पिटल की हेड नर्स की मौत हो गई है.
कोरोना वायरस महामारी के बीच हेड नर्स गवर्नमेंट जनरल और चेस्ट हॉस्पिटल में कार्यरत थीं. परीक्षण में उन्हें पॉजिटिव पाया गया था. कोरोना वायरस से लड़ते हुए शुक्रवार को नर्स का निधन हो गया.
गांधी हॉस्पिटल के आरएमओ डॉक्टर प्रभाकर रेड्डी ने बताया कि गवर्नमेंट जनरल एवं चेस्ट हॉस्पिटल में काम करने वाली एक हेड नर्स को गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया था. उन्हें मधुमेह की बीमारी भी थी. दो दिन पहले उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.
पढ़ें- भारत में कोरोना : संक्रमण के मामले 5 लाख के पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 18,552 पॉजिटिव
वहीं, तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलसाई सुंदरराजन ने हेड नर्स के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
बता दें कि तेलंगाना में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 985 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 12,349 हो गए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 7,436 सक्रिय मामले हैं. यहां अब तक 4,766 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं.
शुक्रवार को यहां कोरोना महामारी से सात लोगों की हुई थी, जिसके बाद राज्य में कुल मौतों की संख्या 237 हो गई है.