बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने स्पष्ट किया कि हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. आगामी चुनाव में कोई समझौता या विलय नहीं होगा. जेपी भवन में आयोजित युवा समिति की बैठक से पहले उन्होंने कहा कि 2023 का आम चुनाव स्वतंत्र रूप से होगा.
कुमारस्वामी ने कहा कि हम कांग्रेस और भाजपा दोनों के बारे में जानते हैं. दोनों ही पार्टियां जेडीएस को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. कुमारस्वामी ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी पार्टी को कोई खत्म नहीं कर सकता.
उन्होंने ट्वीट कर आगे कहा था कि भाजपा को ग्राम पंचायत चुनावों के नतीजों से पता चल गया है कि जेडीएस को खत्म करने के सभी प्रयास विफल रहे हैं. यही कारण है कि बीजेपी व्यवस्थित रूप से अफवाह फैला रही है कि जेडीएस एनडीए में शामिल हो जाएगी. यह अफवाह बिल्कुल गलत है.
भाजपा ने ग्राम पंचायत चुनावों में बेनामी धन का इस्तेमाल किया गया था. उनकी अपनी पार्टी के सांसद परेशान हैं. मैं भाजपा प्रमुख अरुण सिंह से कभी नहीं मिला. हालांकि, मैं हमारे विधायकों की ओर से सीएम येदियुरप्पा से मिला हूं. उन्होंने कहा कि कोई राजनीतिक बात नहीं हुई.
पढ़ें- TMC पर भड़के अनुराग ठाकुर, कहा- केंद्रीय मंत्री बाहरी हैं तो बंगाल का कौन?
हमने आज युवा जनता दल की बैठक बुलाई है. इसके बाद पार्टी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. पार्टी को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए बैठक बुलाई गई थी और मैं इस बैठक में युवाओं से सलाह लूंगा.