ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - gandhi jayanti

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 7:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. हाथरस केस में बोले योगी- अपराधियों का समूल नाश सुनिश्चित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आखिरकार हाथरस गैंगरेप मामले में अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है.

2. 151वीं जयंती पर अहिंसा के पुजारी को श्रद्धांजलि, प्रार्थना सभा में पहुंचे पीएम मोदी

महात्मा गांधी, एक ऐसा नाम जिसे किवदंती भी कहा जाता है. एक ऐसा व्यक्तित्व जिनके बारे में नोबेल विजेता वैज्ञानिक आइंस्टीन ने कहा था, 'आने वाली नस्लें शायद मुश्किल से ही विश्वास करेंगी कि हाड़-मांस से बना हुआ कोई ऐसा व्यक्ति भी धरती पर चलता-फिरता था.' गांधी जयंती को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है. आज बापू की 151वीं जयंती के मौके पर ईटीवी भारत परिवार ने भी बापू को आदरांजलि अर्पित की. नई दिल्ली स्थित गांधी स्मृति पर प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया.

3. हाथरस मामला: इंडिया गेट के पास धारा 144 लागू, वाल्मीकि मंदिर पहुंचीं प्रियंका

तृणमूल सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को यूपी पुलिस ने हाथरस में प्रवेश करने से रोक दिया है. प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर की यात्रा की थी. तृणमूल सांसद पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने के उद्देश्य से हाथरस के गांव के लिए अलग-अलग यात्रा कर रहे थे.

4. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

श्रीगनर के बीबी कैंट में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में एक अक्टूबर को पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हुए दो जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद जवानों का अंतिम संस्कार किया गया.

5. कश्मीरी भाषा में रिलीज हुआ गांधीजी का पसंदीदा भजन 'वैष्णव जन तो'

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन 'वैष्णव जन तो' को पहली बार कश्मीरी भाषा में जारी किया गया है. इस गीत को जारी करने का मुख्य उद्देश्य सिर्फ राज्य में शांति और सौहार्द का संदेश देना है. कश्मीरी भाषा में 'वैष्णव जन तो' को जारी करने से पहले इस गीत को कई भाषाओं में गाया जा चुका है.

6. कर्नाटक के येलहांका स्थित पावर प्लांट में धमाका, दर्जनभर से अधिक घायल

कर्नाटक के येलहांका स्थित पावर प्लांट में धमाका, दर्जनभर से अधिक घायल.

7. वायुसेना की एनसीआर के लोगों से अपील, खुले में कचरा न फेंकें

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने एनसीआर निवासियों से आठ अक्टूबर के आसपास खुले में कचरा और खाने की चीजें नहीं फेंकने की अपील की है.

8. ममता बोलीं, क्या आसानी से लोकतंत्र छोड़ देंगे भारतीय

आज महात्मा गांधी की 151वीं जयंती है. कृतज्ञ देश बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने इसी के साथ कुछ सवाल भी पूछे हैं. उन्होंने कहा है कि महात्मा गांधी की विचारधारा पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गई है.

9. हरियाणा : राहुल गांधी छह अक्टूबर को शुरू करेंगे किसान यात्रा

राहुल गांधी के हरियाणा दौरे का कार्यक्रम बदल गया है. अब राहुल गांधी 6, 7 और 8 अक्टूबर को हरियाणा में नए कृषि कानून के विरोध में किसान यात्रा निकालेंगे. हरियाणा कांग्रेस ने इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली है.

10. भारत में हमले के लिए पाक में प्रशिक्षित तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर

भारत में हमले के लिए पाकिस्तान में प्रशिक्षित तीन लोगों के खिलाफ एनआईए ने आरोपपत्र दायर किया है. मामले कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा की विध्वंसक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. हाथरस केस में बोले योगी- अपराधियों का समूल नाश सुनिश्चित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आखिरकार हाथरस गैंगरेप मामले में अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है.

2. 151वीं जयंती पर अहिंसा के पुजारी को श्रद्धांजलि, प्रार्थना सभा में पहुंचे पीएम मोदी

महात्मा गांधी, एक ऐसा नाम जिसे किवदंती भी कहा जाता है. एक ऐसा व्यक्तित्व जिनके बारे में नोबेल विजेता वैज्ञानिक आइंस्टीन ने कहा था, 'आने वाली नस्लें शायद मुश्किल से ही विश्वास करेंगी कि हाड़-मांस से बना हुआ कोई ऐसा व्यक्ति भी धरती पर चलता-फिरता था.' गांधी जयंती को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है. आज बापू की 151वीं जयंती के मौके पर ईटीवी भारत परिवार ने भी बापू को आदरांजलि अर्पित की. नई दिल्ली स्थित गांधी स्मृति पर प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया.

3. हाथरस मामला: इंडिया गेट के पास धारा 144 लागू, वाल्मीकि मंदिर पहुंचीं प्रियंका

तृणमूल सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को यूपी पुलिस ने हाथरस में प्रवेश करने से रोक दिया है. प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर की यात्रा की थी. तृणमूल सांसद पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने के उद्देश्य से हाथरस के गांव के लिए अलग-अलग यात्रा कर रहे थे.

4. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

श्रीगनर के बीबी कैंट में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में एक अक्टूबर को पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हुए दो जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद जवानों का अंतिम संस्कार किया गया.

5. कश्मीरी भाषा में रिलीज हुआ गांधीजी का पसंदीदा भजन 'वैष्णव जन तो'

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन 'वैष्णव जन तो' को पहली बार कश्मीरी भाषा में जारी किया गया है. इस गीत को जारी करने का मुख्य उद्देश्य सिर्फ राज्य में शांति और सौहार्द का संदेश देना है. कश्मीरी भाषा में 'वैष्णव जन तो' को जारी करने से पहले इस गीत को कई भाषाओं में गाया जा चुका है.

6. कर्नाटक के येलहांका स्थित पावर प्लांट में धमाका, दर्जनभर से अधिक घायल

कर्नाटक के येलहांका स्थित पावर प्लांट में धमाका, दर्जनभर से अधिक घायल.

7. वायुसेना की एनसीआर के लोगों से अपील, खुले में कचरा न फेंकें

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने एनसीआर निवासियों से आठ अक्टूबर के आसपास खुले में कचरा और खाने की चीजें नहीं फेंकने की अपील की है.

8. ममता बोलीं, क्या आसानी से लोकतंत्र छोड़ देंगे भारतीय

आज महात्मा गांधी की 151वीं जयंती है. कृतज्ञ देश बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने इसी के साथ कुछ सवाल भी पूछे हैं. उन्होंने कहा है कि महात्मा गांधी की विचारधारा पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गई है.

9. हरियाणा : राहुल गांधी छह अक्टूबर को शुरू करेंगे किसान यात्रा

राहुल गांधी के हरियाणा दौरे का कार्यक्रम बदल गया है. अब राहुल गांधी 6, 7 और 8 अक्टूबर को हरियाणा में नए कृषि कानून के विरोध में किसान यात्रा निकालेंगे. हरियाणा कांग्रेस ने इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली है.

10. भारत में हमले के लिए पाक में प्रशिक्षित तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर

भारत में हमले के लिए पाकिस्तान में प्रशिक्षित तीन लोगों के खिलाफ एनआईए ने आरोपपत्र दायर किया है. मामले कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा की विध्वंसक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.