ETV Bharat / bharat

53वीं बार तबादले पर फूटा वरिष्ठ IAS अफसर का दर्द, कहा- ईमानदारी का ईनाम जलालत - वरिष्ठ आईएएस अशोक खेमका

हरियाणा में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. हरियाणा सरकार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका सहित 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. जानें तबादले के बाद क्या कहा खेमका ने...

etv bharat
अशोक खेमका
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 9:20 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 9:46 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अशोक खेमका का 53वीं बार तबादला हुआ है. खेमका का यह तबादला करीब आठ महीने बाद हुआ है. उन्हें अभिलेखागार, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में तबादला कर दिया गया है.

तबादले के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि फिर तबादला. लौट कर फिर वहीं. कल संविधान दिवस मनाया गया. आज सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एवं नियमों को एक बार और तोड़ा गया. कुछ प्रसन्न होंगे. अंतिम ठिकाने जो लगा. ईमानदारी का ईनाम जलालत.

etv bharat
आईएएस अशोक खेमका ट्वीट

खेमका ने महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाक्रम पर किया था ट्वीट
तबादले से पहले आईएएस खेमका ने महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाक्रम पर ट्वीट किया था. अशोक खेमका ने तंज कसते हुए कहा था कि विधायकों की खरीद फरोख्त, उन्हें बंधक बनाना सभी जनसेवा के लिए की जाती है, जनसेवा जैसा सुअवसर छोड़ा नहीं जाता, वंचित रहने से हृदय में पीड़ा जो होती है. होने दो, खूब द्वंद होने दो, साझेदारी में तो मिल-बांट कर जनसेवा की जाएगी.

etv bharat
आईएएस अशोक खेमका ट्वीट

महाराष्ट्र का ट्वीट बना ट्रांसफर की वजह?
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या महाराष्ट्र को लेकर किया गया ट्वीट उनके ट्रांसफर की वजह बना. अशोक खेमका ने इससे पहले भी महाराष्ट्र को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चारों पार्टियां लोगों की सेवा का मौका चाह रही. इतना पैसा लगाया इसी मौके के लिए. जब इतनी प्रतिद्वंदिता जनसेवा का अवसर प्राप्त करने के लिए हो, तो देश की तरक्की भला क्यों न हो.

etv bharat
आईएएस अशोक खेमका का स्थानंतरण पत्र

कौन हैं अशोक खेमका
1991 बैच के आईएएस अधिकारी खेमका की गिनती बेहद ईमानदार अधिकारियों में होती है. वह जिस विभाग में रहे हैं, वहां अनियमितताओं का खुलकर विरोध किया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में भी खेमका भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे. उन्होंने हरियाणा के नेता कृष्ण कुमार बेदी के खिलाफ मोर्चा खोला था. एक जीप के दुरुपयोग को लेकर खेमका की उन्हीं के विभाग के मंत्री रहे कृष्ण कुमार बेदी के बीच रार ठन गई थी.

etv bharat
आईएएस अशोक खेमका का स्थानंतरण पत्र

बता दें कि हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद पहली बार बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. नई सरकार बनने के बाद पहली बार हुए प्रशासनिक सचिव स्तर के तबादले हुए हैं. 14 आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ नई सरकार में भी अशोक खेमका का भी तबादला किया गया है.

पढ़ें : गुरुग्राम के होटल में 'छिपे' थे अजित पवार खेमे के दो MLA, अब मुंबई लौटे

आईएस अधिकारी अशोक खेमका का तबादला
अशोक खेमका को एक बार फिर से संग्रहालय एवं पुरातत्व विभाग में भेजा गया है. अशोक खेमका के तबादलों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है. चौटाला से लेकर हुड्डा सरकार में भी खेमका चर्चाओं में रहे हैं. पूर्व की मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में रोबर्ट वाड्रा डीएलएफ लैंड डील को उजागर करने वाले अशोक खेमका को पहले भी तबादले झेलने पड़े है.

etv bharat
आईएएस अशोक खेमका का स्थानंतरण पत्र

हुड्डा सरकार में अशोक खेमका के तबादलो पर सवाल खड़े करने वाली बीजेपी सरकार के शासन में भी तबादलो की गिनती जारी है. दरअसल संग्रहालय एवं पुरातत्व विभाग ग्रह , शिक्षा , कृषि , स्वास्थ्य एवं वित्त विभाग समेत अन्य अहम बड़े महकमों में नहीं माना जाता. कहा जा सकता है कि खेमका को फिर किनारे रखा गया है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

  • आईएस अधिकारी संजीव कौशल को श्री सिद्धी नाथ रॉय की जगह नियुक्त किया गया है. संजीव कौशल को कृषि और किसान कल्याण विभाग और हरियाणा सरकार में सहयोग विभाग की जिम्मदारी संभालेंगे.
  • प्रणव किशोर दास को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. ये पद का कार्यभार पहले श्री सिद्धी नाथ रॉय के पास था.
  • आलोक निगम को फॉरेस्ट, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. ये पद पहले अमित झा के पास था.
  • अधिकारी देवेंद्र सिंह को जल संसाधन और पब्लिक हेल्थ इंजीनियर विभाग की जिम्मेदारी सौंपी दी गई है. जल संसाधन विभाग पहले अनुराग रस्तोगी और पब्लिक हेल्थ इंजीनियर राजीव अरोड़ा के पास था.
  • त्रिलोक चंद गुप्ता को विद्युत, रोजगार, ट्रांसपोर्ट, स्किल डेवलेपमेंट, गवर्नेंस रिफार्म अथॉरिटी और मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. यह पहले देवेंद्र सिंह के पास था.

चंडीगढ़: हरियाणा के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अशोक खेमका का 53वीं बार तबादला हुआ है. खेमका का यह तबादला करीब आठ महीने बाद हुआ है. उन्हें अभिलेखागार, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में तबादला कर दिया गया है.

तबादले के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि फिर तबादला. लौट कर फिर वहीं. कल संविधान दिवस मनाया गया. आज सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एवं नियमों को एक बार और तोड़ा गया. कुछ प्रसन्न होंगे. अंतिम ठिकाने जो लगा. ईमानदारी का ईनाम जलालत.

etv bharat
आईएएस अशोक खेमका ट्वीट

खेमका ने महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाक्रम पर किया था ट्वीट
तबादले से पहले आईएएस खेमका ने महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाक्रम पर ट्वीट किया था. अशोक खेमका ने तंज कसते हुए कहा था कि विधायकों की खरीद फरोख्त, उन्हें बंधक बनाना सभी जनसेवा के लिए की जाती है, जनसेवा जैसा सुअवसर छोड़ा नहीं जाता, वंचित रहने से हृदय में पीड़ा जो होती है. होने दो, खूब द्वंद होने दो, साझेदारी में तो मिल-बांट कर जनसेवा की जाएगी.

etv bharat
आईएएस अशोक खेमका ट्वीट

महाराष्ट्र का ट्वीट बना ट्रांसफर की वजह?
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या महाराष्ट्र को लेकर किया गया ट्वीट उनके ट्रांसफर की वजह बना. अशोक खेमका ने इससे पहले भी महाराष्ट्र को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चारों पार्टियां लोगों की सेवा का मौका चाह रही. इतना पैसा लगाया इसी मौके के लिए. जब इतनी प्रतिद्वंदिता जनसेवा का अवसर प्राप्त करने के लिए हो, तो देश की तरक्की भला क्यों न हो.

etv bharat
आईएएस अशोक खेमका का स्थानंतरण पत्र

कौन हैं अशोक खेमका
1991 बैच के आईएएस अधिकारी खेमका की गिनती बेहद ईमानदार अधिकारियों में होती है. वह जिस विभाग में रहे हैं, वहां अनियमितताओं का खुलकर विरोध किया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में भी खेमका भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे. उन्होंने हरियाणा के नेता कृष्ण कुमार बेदी के खिलाफ मोर्चा खोला था. एक जीप के दुरुपयोग को लेकर खेमका की उन्हीं के विभाग के मंत्री रहे कृष्ण कुमार बेदी के बीच रार ठन गई थी.

etv bharat
आईएएस अशोक खेमका का स्थानंतरण पत्र

बता दें कि हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद पहली बार बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. नई सरकार बनने के बाद पहली बार हुए प्रशासनिक सचिव स्तर के तबादले हुए हैं. 14 आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ नई सरकार में भी अशोक खेमका का भी तबादला किया गया है.

पढ़ें : गुरुग्राम के होटल में 'छिपे' थे अजित पवार खेमे के दो MLA, अब मुंबई लौटे

आईएस अधिकारी अशोक खेमका का तबादला
अशोक खेमका को एक बार फिर से संग्रहालय एवं पुरातत्व विभाग में भेजा गया है. अशोक खेमका के तबादलों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है. चौटाला से लेकर हुड्डा सरकार में भी खेमका चर्चाओं में रहे हैं. पूर्व की मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में रोबर्ट वाड्रा डीएलएफ लैंड डील को उजागर करने वाले अशोक खेमका को पहले भी तबादले झेलने पड़े है.

etv bharat
आईएएस अशोक खेमका का स्थानंतरण पत्र

हुड्डा सरकार में अशोक खेमका के तबादलो पर सवाल खड़े करने वाली बीजेपी सरकार के शासन में भी तबादलो की गिनती जारी है. दरअसल संग्रहालय एवं पुरातत्व विभाग ग्रह , शिक्षा , कृषि , स्वास्थ्य एवं वित्त विभाग समेत अन्य अहम बड़े महकमों में नहीं माना जाता. कहा जा सकता है कि खेमका को फिर किनारे रखा गया है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

  • आईएस अधिकारी संजीव कौशल को श्री सिद्धी नाथ रॉय की जगह नियुक्त किया गया है. संजीव कौशल को कृषि और किसान कल्याण विभाग और हरियाणा सरकार में सहयोग विभाग की जिम्मदारी संभालेंगे.
  • प्रणव किशोर दास को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. ये पद का कार्यभार पहले श्री सिद्धी नाथ रॉय के पास था.
  • आलोक निगम को फॉरेस्ट, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. ये पद पहले अमित झा के पास था.
  • अधिकारी देवेंद्र सिंह को जल संसाधन और पब्लिक हेल्थ इंजीनियर विभाग की जिम्मेदारी सौंपी दी गई है. जल संसाधन विभाग पहले अनुराग रस्तोगी और पब्लिक हेल्थ इंजीनियर राजीव अरोड़ा के पास था.
  • त्रिलोक चंद गुप्ता को विद्युत, रोजगार, ट्रांसपोर्ट, स्किल डेवलेपमेंट, गवर्नेंस रिफार्म अथॉरिटी और मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. यह पहले देवेंद्र सिंह के पास था.
Intro:एंकर -
हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद पहली बार बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ । नई सरकार बनने के बाद पहली बार हुए प्रशासनिक सचिव स्तर के तबादले हुए है । 14 आईएएस अधिकारियों के साथ साथ नई सरकार में भी अशोक खेमका के तबादलों का दौर जारी है । अशोक खेमका को एक बार फिर से संग्रहालय एवं पुरातत्व विभाग में भेजा गया है । अशोक खेमका के तबादलो की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है । Body:वीओ -
हरियाणा में सरकारे बदलती नजर तो आ रही है मगर ईमानदार छवि के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का तबादलो का दौर जारी है । चौटाला से लेकर हुड्डा सरकार में भी खेमका चर्चाओं में रहे । पूर्व की हुड्डा सरकार में रोबर्ट वाड्रा डीएलएफ लैंड डील को उजागर करने वाले अशोक खेमका को पहले भी तबादले झेलने पड़े है । हुड्डा सरकार में अशोक खेमका के तबादलो पर सवाल खड़े करने वाली भाजपा सरकार के शाशन मर भी तबादलो की गिनती जारी है । Conclusion:दरसहल संग्रहालय एवं पुरातत्व विभाग ग्रह , शिक्षा , कृषि , स्वास्थ्य एवं वित्त विभाग समेत अन्य अहम बड़े महकमों में नही माना जाता । कहा जा सकता है कि खेमका को फिर किनारे रखा गया है ।
Last Updated : Nov 27, 2019, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.