चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सेहत बिगड़ गई है. बता दें कि कोरोना के चलते अनिल विज का इन्फेक्शन बढ़ गया है. रोहतक पीजीआई की टीम के साथ मेदांता के डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे थे. अनिल विज के इलाज के लिए डॉक्टरों की विशेष टीम बनाई गई है.
बता दें कि हाल ही में अनिज विज कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती किया था, लेकिन फिर अनिल विज को बैचेनी की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें शनिवार रात को रोहतक पीजीआई शिफ्ट किया गया था, लेकिन आज शाम उन्हें गुरुग्राम के मेदांता रेफर किया गया है.
अनिल विज ने मिलने पहुंचे ओपी धनखड़
वहीं प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज का हाल जानने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ रोहतक पीजीआई पहुंचे. उन्होंने कहा कि रोहतक पीजीआई के साथ-साथ एम्स और मेदांता की टीम अनिल विज की देख रेख कर रही है. धनखड़ ने कहा कि अनिल विज की हालत में सुधार हुआ है, फिलहाल उनकी दवाइयां चल रही हैं. इन्फेक्शन की वजह से अनिल विज को परेशानी आई थी.