हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर, तोमर को मिली जिम्मेदारी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. साथ ही खाद्य संस्करण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दे दिया है.
2. कृषि सुधार विधेयक ऐतिहासिक, किसानों को भ्रमित करने में लगीं कई 'शक्तियां': मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि सुधार विधेयक को ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस बिल को लेकर जानबूझकर कई शक्तियां विरोध कर रहीं हैं. हकीकत ये है कि अब किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिल सकेगा. पीएम ने कहा कि अब किसानों के पास कई विकल्प मौजूद होंगे.
3. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बर्थडे पर मांगा गिफ्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 70 साल के हुए. इस अवसर पर उन्हें देश-विदेश से बधाइयां मिलीं. पीएम ने सबका आभार जताते हुए अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उन्हें अपने जन्मदिन पर क्या उपहार चाहिए.
4. 24 घंटे में 96,424 मामले और 1,174 मौतें
भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 52 लाख पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 96,424 मामले और 1,174 मौतें हुई है.
5. हरसिमरत का इस्तीफा किसानों को मूर्ख बनाने की एक और 'नौटंकी': अमरिंदर
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय कैबिनेट से हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे को अकाली दल की एक और नौटंकी करार दिया है. सिंह ने कहा कि हरसिमरत कौर बादल का केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा बहुत छोटा और देरी से उठाया गया कदम है. आप ने भी हरसिमरत के इस्तीफे पर सवाल उठाया है.
6. येदियुरप्पा ने की वित्त मंत्री से विशेष अनुदान की मांग
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर राज्य को 5,495 करोड़ रुपये का विशेष अनुदान देने को लेकर चर्चा की है.
7. महाराष्ट्र में 50 से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों का तबादला
महाराष्ट्र पुलिस में फेरबदल किया गया है. बृहस्पतिवार को 50 से अधिक आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.
8. छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, पांच घायल
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के बनियगांव में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा कार और दो बाइकों के बीच हुआ, जिसमें दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों की मौत हो गई. इसके अलावा कार पलट गई. कार में सवार एक दूध मुंही बच्ची समेत पांच अन्य लोगों को चोटें आई है.
9. भारत ने इजराइल के साथ यूईए, बहरीन के समझौते का स्वागत किया
औपचारिक रूप से संबंध स्थापित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन ने इजराइल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते का भारत ने स्वागत किया है.
10. हीथ्रो हवाईअड्डे पर इस वजह से उड़ान नहीं भर पाया एअर इंडिया का विमान
एअर इंडिया के प्रवक्ता समीक भट्टाचार्य के मुताबिक समय-सारिणी की उपलब्धता नहीं होने के कारण एनएससीबीआई हवाईअड्डे से सीधे लंदन जाने वाली वंदे भारत मिशन (वीबीएम) की उड़ान का परिचालन नहीं हो पाया. इस विमान से ब्रिटेन में फंसे लोगों को स्वेदश लाया जाना था.