ETV Bharat / bharat

हर्षवर्धन शृंगला नए विदेश सचिव नियुक्त - हर्षवर्द्धन शृंगला

कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर हर्षवर्धन शृंगला की नए विदेश सचिव के रूप में नियुक्ति की घोषणा की. पढ़ें विस्तार से...

harsh-vardhan-shringla-appointed-foreign-secretary
हर्षवर्द्धन श्रृंगला नए विदेश सचिव नियुक्त
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 9:15 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 6:25 PM IST

नई दिल्ली : आईएफएस अधिकारी हर्षवर्धन शृंगला नए विदेश सचिव नियुक्त किए गए हैं. वह अभी अमेरिका में भारत के राजदूत के तौर पर सेवा दे रहे हैं.

कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार को एक आदेश जारी कर उनकी नियुक्ति की घोषणा की.

शृंगला भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1984 बैच के अधिकारी हैं.

आदेश के अनुसार वह 29 जनवरी को विदेश सचिव का प्रभार संभालेंगे. वह मौजूदा विदेश सचिव विजय केशव गोखले की जगल लेंगे, जिनका दो साल का कार्यकाल इसके एक दिन पहले समाप्त हो रहा है.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस नियुक्ति को मंजूरी दी.

नई दिल्ली : आईएफएस अधिकारी हर्षवर्धन शृंगला नए विदेश सचिव नियुक्त किए गए हैं. वह अभी अमेरिका में भारत के राजदूत के तौर पर सेवा दे रहे हैं.

कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार को एक आदेश जारी कर उनकी नियुक्ति की घोषणा की.

शृंगला भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1984 बैच के अधिकारी हैं.

आदेश के अनुसार वह 29 जनवरी को विदेश सचिव का प्रभार संभालेंगे. वह मौजूदा विदेश सचिव विजय केशव गोखले की जगल लेंगे, जिनका दो साल का कार्यकाल इसके एक दिन पहले समाप्त हो रहा है.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस नियुक्ति को मंजूरी दी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL96
APPOINTMENT-FOREIGN SECRETARY
Harsh Vardhan Shringla appointed foreign secretary
          New Delhi, Dec 23 (PTI) Harsh Vardhan Shringla, India's Ambassador to the US, has been appointed as the new foreign secretary, according to a Personnel Ministry order issued on Monday.
          Shringla is a 1984-batch officer of the Indian Foreign Service (IFS).
          He will take over the charge of the foreign secretary on January 29 after incumbent Vijay Keshav Gokhale's "two-year term" ends a day before, the order said.
          The appointment has been cleared by the Appointments Committee of the Cabinet (ACC) headed by Prime Minister Narendra Modi, according to the order by the Department of Personnel and Training (DoPT). PTI AKV NES
SMN
SMN
12232026
NNNN
Last Updated : Jan 12, 2020, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.