नई दिल्ली : सीबीआई ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ विधायकों की खरीद-फरोख्त की कथित कोशिश में शामिल होने के लिए मामला दर्ज किया है. हालांकि, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह राजनीति से प्रेरित है और भाजपा इसे बदला लेने के लिए कर रही है.
गौरतलब है कि यह मामला 2016 के एक कथित वीडियो का है, उस समय राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू था. वीडियो में रावत भाजपा में जाने वाले असंतुष्ट विधायकों का समर्थन का वापस पाने के लिए कथित रूप से पैसे को लेकर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं, ताकि वह वापस सत्ता पा सकें.
पढ़ें - उत्तराखंड : CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज किया
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'हम जानते हैं कि यह एक गलत स्टिंग ऑपरेशन था और बीजेपी को हॉर्स ट्रेडिंग (खरीद-फरोख्त) की आदत है.'
अल्वी ने कहा, 'क्या उन्होंने (बीजेपी) अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया है? बीजेपी बदले की भावना से यह सब कर रही है. CBI पूरी तरह सरकार के दबाव और निर्देशों के तहत काम कर रही है.'
अल्वी ने कहा कि यह सरकार सभी विपक्षी दलों के नेताओं को बेईमान साबित करने की कोशिश कर रही है. साथ ही उन्होंने सरकार पर 'राजनीतिक प्रतिशोध' फैलाने और अपनी शक्तियों के 'दुरुपयोग' का भी आरोप लगाया है.
ज्ञातव्य है कि सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिक जांच की एक सीलबंद रिपोर्ट अदालत में पेश की थी, जिस पर हाल ही में उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सीबीआई को इस मामले में आगे बढ़ने और रावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.