ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का आरोप - हरीश रावत केस एक झूठा स्टिंग ऑपरेशन, बदला ले रही BJP

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 10:05 PM IST

उत्तराखंड में विधायकों की खरीद-फरोख्त की कथित कोशिश में शामिल होने के कथित आरोप में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लेकिन कांग्रेस ने इसे एक राजनीतिक साजिश करार दिया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'हम जानते हैं कि यह एक झूठा स्टिंग ऑपरेशन था और बीजेपी बदले की भावना से यह कर रही है.' पढ़ें पूरी खबर.....

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी

नई दिल्ली : सीबीआई ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ विधायकों की खरीद-फरोख्त की कथित कोशिश में शामिल होने के लिए मामला दर्ज किया है. हालांकि, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह राजनीति से प्रेरित है और भाजपा इसे बदला लेने के लिए कर रही है.

गौरतलब है कि यह मामला 2016 के एक कथित वीडियो का है, उस समय राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू था. वीडियो में रावत भाजपा में जाने वाले असंतुष्ट विधायकों का समर्थन का वापस पाने के लिए कथित रूप से पैसे को लेकर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं, ताकि वह वापस सत्ता पा सकें.

पढ़ें - उत्तराखंड : CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज किया

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'हम जानते हैं कि यह एक गलत स्टिंग ऑपरेशन था और बीजेपी को हॉर्स ट्रेडिंग (खरीद-फरोख्त) की आदत है.'

ईटीवी भारत से बात करते कांग्रेस नेता राशिद अल्वी.

अल्वी ने कहा, 'क्या उन्होंने (बीजेपी) अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया है? बीजेपी बदले की भावना से यह सब कर रही है. CBI पूरी तरह सरकार के दबाव और निर्देशों के तहत काम कर रही है.'

अल्वी ने कहा कि यह सरकार सभी विपक्षी दलों के नेताओं को बेईमान साबित करने की कोशिश कर रही है. साथ ही उन्होंने सरकार पर 'राजनीतिक प्रतिशोध' फैलाने और अपनी शक्तियों के 'दुरुपयोग' का भी आरोप लगाया है.

ज्ञातव्य है कि सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिक जांच की एक सीलबंद रिपोर्ट अदालत में पेश की थी, जिस पर हाल ही में उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सीबीआई को इस मामले में आगे बढ़ने और रावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.

नई दिल्ली : सीबीआई ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ विधायकों की खरीद-फरोख्त की कथित कोशिश में शामिल होने के लिए मामला दर्ज किया है. हालांकि, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह राजनीति से प्रेरित है और भाजपा इसे बदला लेने के लिए कर रही है.

गौरतलब है कि यह मामला 2016 के एक कथित वीडियो का है, उस समय राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू था. वीडियो में रावत भाजपा में जाने वाले असंतुष्ट विधायकों का समर्थन का वापस पाने के लिए कथित रूप से पैसे को लेकर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं, ताकि वह वापस सत्ता पा सकें.

पढ़ें - उत्तराखंड : CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज किया

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'हम जानते हैं कि यह एक गलत स्टिंग ऑपरेशन था और बीजेपी को हॉर्स ट्रेडिंग (खरीद-फरोख्त) की आदत है.'

ईटीवी भारत से बात करते कांग्रेस नेता राशिद अल्वी.

अल्वी ने कहा, 'क्या उन्होंने (बीजेपी) अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया है? बीजेपी बदले की भावना से यह सब कर रही है. CBI पूरी तरह सरकार के दबाव और निर्देशों के तहत काम कर रही है.'

अल्वी ने कहा कि यह सरकार सभी विपक्षी दलों के नेताओं को बेईमान साबित करने की कोशिश कर रही है. साथ ही उन्होंने सरकार पर 'राजनीतिक प्रतिशोध' फैलाने और अपनी शक्तियों के 'दुरुपयोग' का भी आरोप लगाया है.

ज्ञातव्य है कि सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिक जांच की एक सीलबंद रिपोर्ट अदालत में पेश की थी, जिस पर हाल ही में उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सीबीआई को इस मामले में आगे बढ़ने और रावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.

Intro:New Delhi: CBI registers FIR against former Chief minister of Uttarakhand Harish Rawat in connection with the 2016 sting operation, Congress party claimed it as a ''false video'' by alleging the Government over ''horse trading''.

The case is filed against the Congress leader over the sting video which purportedly showed him negotiating a deal to buy the support of rebel MLAs. However, Congress says that BJP is doing it out of "revenge".


Body:While speaking to ETV Bharat, Congress leader Rashid Alvi said, "We know it was a false sting operation and BJP is in a habit of horse trading. Whether they've registered any case against their own party leaders? Out of revenge BJP is doing all these things."

He added, "CBI is working totally under the pressure and instructions of this government. This government is trying to prove all the opposition parties leaders dishonest, who are holding a position currently."

He also alleged the Government for spreading "political vendetta" and for "misusing" its powers.


Conclusion:CBI had conducted an prilimanary enquiry into the elected horse-trading attempt held on 23rd March, 2016. At that time the state was under President's rule. recently Uttarakhand High Court has given its not to the agency to go ahead with its investigation in this case.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.