ETV Bharat / bharat

कोरोना : छात्रों की मदद के लिए आगे आया 'हैंडकार्ट ऑन व्हील' बुक स्टोर

कोरोना का यह दौर आम लोगों के साथ-साथ छात्रों के लिए भी मुश्किल भरा साबित हो रहा है. स्टेशनरी बंद होने के कारण बच्चों को किताबें नहीं मिल पा रहीं. ऐसे में बच्चों और उनके अभिभावकों की मुश्किलों को आसान किया है सायन फ्रैंड सर्कल नाम के एक समूह ने, जो छात्रों को मुफ्त में किताबें उपलब्ध करा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

handcart-on-wheels-book-store-in-mumbai-comes-to-the-aid-of-students
हैंडकार्ट ऑन व्हील
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 10:08 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 2:05 PM IST

मुंबई : कोरोना के इस दौर में मुंबई के सायन इलाके स्थित एक मोबाइल बुक हाउस छात्रों की मदद के लिए आगे आया है. यह छात्रों को मुफ्त किताबें दान कर रहा है और जो छात्र पुस्तकें लेने आ रहे हैं, उन्हें फ्री में पुस्तक वितरित कर रहा है.

सायन फ्रैंड सर्कल नाम का यह समूह बाजार में अनुपलब्ध पुस्तकें छात्रों को मुफ्त में देता है. अपने काम के लिए इस समूह की खूब सराहना हो रही है.

एक छात्र ने कहा, 'मैंने इस स्टोर को कक्षा सात की किताबें दीं और उनसे कक्षा नौ की किताबें लीं. छात्र ने बताया कि बाजार में किताबें उपलब्ध नहीं हैं, जिससे हमारा पढ़ाई करना बहुत मुश्किल हो रहा है.'

हैंडकार्ट ऑन व्हील बुक स्टोर

एक अभिभावक सारिका ने बताया कि कक्षाओं को फिर से शुरू करने की उम्मीद है लेकिन स्टेशनरी की दुकानें बंद हैं. मैंने उनसे किताबें लीं ताकि बच्चे पढ़ाईं कर सकें.

उन्होंने कहा कि बच्चों को कोरोना के चलते किताबें नहीं मिल पा रहीं लेकिन यह मोबाइल बुक हाउस काफी फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें : ग्रे.नोएडा: सड़कों पर घूम रहे पशुओं का सहारा है हरेंद्र भाटी, खिला रहे हैं चारा

सायन फ्रेंड्स सर्कल के समूह के सदस्य अशोक कुरमे ने कहा कि हमने इस स्टोर का नाम फ्री बुक हाउस रखा है. हमारे समूह ने मौजूदा स्थिति के बीच जरूरतमंद लोगों को किताबें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह पहल की है.

उन्होंने आगे कहा कि हमने एक मोबाइल बुक स्टोर तैयार किया है. इस स्टोर के लिए किसी ईंधन की जरूरत नहीं है और यह हैंडकार्ट है. हम इसे सायन में सप्ताह के आधार पर स्थानांतरित करेंगे.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना के 3,427 नए मामलों के साथ 113 मौतें हुईं हैं. इसके साथ ही कुल मामले 1,45,000 को पार कर चुके हैं.

मुंबई : कोरोना के इस दौर में मुंबई के सायन इलाके स्थित एक मोबाइल बुक हाउस छात्रों की मदद के लिए आगे आया है. यह छात्रों को मुफ्त किताबें दान कर रहा है और जो छात्र पुस्तकें लेने आ रहे हैं, उन्हें फ्री में पुस्तक वितरित कर रहा है.

सायन फ्रैंड सर्कल नाम का यह समूह बाजार में अनुपलब्ध पुस्तकें छात्रों को मुफ्त में देता है. अपने काम के लिए इस समूह की खूब सराहना हो रही है.

एक छात्र ने कहा, 'मैंने इस स्टोर को कक्षा सात की किताबें दीं और उनसे कक्षा नौ की किताबें लीं. छात्र ने बताया कि बाजार में किताबें उपलब्ध नहीं हैं, जिससे हमारा पढ़ाई करना बहुत मुश्किल हो रहा है.'

हैंडकार्ट ऑन व्हील बुक स्टोर

एक अभिभावक सारिका ने बताया कि कक्षाओं को फिर से शुरू करने की उम्मीद है लेकिन स्टेशनरी की दुकानें बंद हैं. मैंने उनसे किताबें लीं ताकि बच्चे पढ़ाईं कर सकें.

उन्होंने कहा कि बच्चों को कोरोना के चलते किताबें नहीं मिल पा रहीं लेकिन यह मोबाइल बुक हाउस काफी फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें : ग्रे.नोएडा: सड़कों पर घूम रहे पशुओं का सहारा है हरेंद्र भाटी, खिला रहे हैं चारा

सायन फ्रेंड्स सर्कल के समूह के सदस्य अशोक कुरमे ने कहा कि हमने इस स्टोर का नाम फ्री बुक हाउस रखा है. हमारे समूह ने मौजूदा स्थिति के बीच जरूरतमंद लोगों को किताबें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह पहल की है.

उन्होंने आगे कहा कि हमने एक मोबाइल बुक स्टोर तैयार किया है. इस स्टोर के लिए किसी ईंधन की जरूरत नहीं है और यह हैंडकार्ट है. हम इसे सायन में सप्ताह के आधार पर स्थानांतरित करेंगे.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना के 3,427 नए मामलों के साथ 113 मौतें हुईं हैं. इसके साथ ही कुल मामले 1,45,000 को पार कर चुके हैं.

Last Updated : Jun 14, 2020, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.