ETV Bharat / bharat

मुंबई : भारी बारिश के बीच गिरीं दो इमारत, दो की मौत 15 घायल

मुंबई सीएसटी में जीपीओ के पास आज दोपहर बाद पांच मंजिली भानुशाली इमारत का आधा हिस्सा ढहने की खबर सामने आई है. मौके पर चार फायर टेंडर मौजूद हैं.

half-of-the-bhanushali-building-near-the-gpo-at-mumbai-cst-collapsed
पांच मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 9:35 PM IST

मुंबई : मुंबई में भारी बारिश के बीच गुरुवार को दो अलग अलग स्थानों पर इमारत गिरने की घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 15 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी दी.

स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के मलवानी उपनगर में एक चाल का कुछ हिस्सा गिरने की घटना में दो लेागों की मौत हो गयी जबकि दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पांच मंजिला, पुरानी इमारत के एक हिस्से के गिरने के बाद मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि तीन मंजिला चाल की पुरानी इमारत का कुछ हिस्सा आज दोपहर बाद दो बजकर करीब 30 मिनट पर गिर गया.

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां, एक राहत वाहन एवं एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया है और मलबे से 15 लोगों को निकाल लिया गया है.

पांच मंजिली भानुशाली इमारत का हिस्सा ढहा

बीमएसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हो गये . उन्होंने बताया कि घायलों को मलाड पूर्व के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि आज शाम करीब पौने पांच बजे दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में एक पांच मंजिला इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया . इस घटना में दो लोग घायल हो गये जबकि मलबे में कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है .

इसके अलावा, इमारत के हिस्से में कई लोग फंसे हुए हैं, जो यथावत है क्योंकि सीढ़ियां अवरुद्ध हो चुकी है .

उन्होंने बताया कि मिंट रोड पर स्थित भूतल और पांच मंजिला भानुशाली बिल्डिंग का 30 से 40 प्रतिशत हिस्सा आज शाम पौने पांच बजे के आसपास गिर गया.

बीमएसी अधिकारी ने बताया कि मलबे से दो लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने कहा कि दमकल की आठ गाड़ियां, दो राहत वाहन और एम्बुलेंस को घटना स्थल पर भेजा गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

महापौर किशोरी पेडनेकर ने भी दुर्घटनास्थल का दौरा किया.

बीएमसी के सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने मरम्मत के लिए इमारत को आंशिक तौर पर खाली करा दिया था.

मुंबई : मुंबई में भारी बारिश के बीच गुरुवार को दो अलग अलग स्थानों पर इमारत गिरने की घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 15 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी दी.

स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के मलवानी उपनगर में एक चाल का कुछ हिस्सा गिरने की घटना में दो लेागों की मौत हो गयी जबकि दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पांच मंजिला, पुरानी इमारत के एक हिस्से के गिरने के बाद मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि तीन मंजिला चाल की पुरानी इमारत का कुछ हिस्सा आज दोपहर बाद दो बजकर करीब 30 मिनट पर गिर गया.

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां, एक राहत वाहन एवं एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया है और मलबे से 15 लोगों को निकाल लिया गया है.

पांच मंजिली भानुशाली इमारत का हिस्सा ढहा

बीमएसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हो गये . उन्होंने बताया कि घायलों को मलाड पूर्व के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि आज शाम करीब पौने पांच बजे दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में एक पांच मंजिला इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया . इस घटना में दो लोग घायल हो गये जबकि मलबे में कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है .

इसके अलावा, इमारत के हिस्से में कई लोग फंसे हुए हैं, जो यथावत है क्योंकि सीढ़ियां अवरुद्ध हो चुकी है .

उन्होंने बताया कि मिंट रोड पर स्थित भूतल और पांच मंजिला भानुशाली बिल्डिंग का 30 से 40 प्रतिशत हिस्सा आज शाम पौने पांच बजे के आसपास गिर गया.

बीमएसी अधिकारी ने बताया कि मलबे से दो लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने कहा कि दमकल की आठ गाड़ियां, दो राहत वाहन और एम्बुलेंस को घटना स्थल पर भेजा गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

महापौर किशोरी पेडनेकर ने भी दुर्घटनास्थल का दौरा किया.

बीएमसी के सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने मरम्मत के लिए इमारत को आंशिक तौर पर खाली करा दिया था.

Last Updated : Jul 16, 2020, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.