बेंगलुरु : देशभर में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन का तीसरा चरण है. दूसरे चरण में सरकार ने कुछ ढील दी थी. इसमें कंपनियां कुछ कर्मचारियों के साथ काम कर सकती हैं. एक महीने के बाद 28 अप्रैल से हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने देशभर में फैली अपनी कंपनियों में सामान्य संचालन शुरू कर दिया है. इस दौरान एचएएल ने अपने कर्माचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं.
एचएएल द्वारा द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपाय न सिर्फ गृह मंत्रायल के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं, बल्कि एचएएल द्वारा विकसित पेडल-आधारित हैंड्स-फ्री सैनिटाइजर, डिस्पेंसर जैसे कुछ अभिन्न चीजों के इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है.
कंपनी में मानक संचालन प्रक्रिया को लागू किया गया है. इसके आलावा अन्य क्षेत्रों में बार-बार बदलाव किया जा रहा है. और इनमें बार-बार बदलाव के दौरान और उसके दौरान सभी कार्य क्षेत्रों के बायोमेट्रिक उपस्थिति को निलंबित कर दिया गया है और सभी कार्य क्षेत्रों में सैनिटाइज किया जा रहा है.
सभी कर्मचारियों को मास्क और गलब्स वितरित किया जा रहा है. और उन्हें कार्यक्षेत्र के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.
कीटाणुओं को नष्ट करने के कार्य क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही कार्यक्षेत्र, कार्यालय और अन्य जगह पर हाथों को सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर रखा गया है. प्रवेश द्वारा पर शरीर का तापमान मापने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
पढ़ें : औरंगाबाद से पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं, जानें
एचएएल ने शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ऑनलाइन एप्लिकेशन (ई-फाइलिंग) के लिए एक आईटी प्लेटफॉर्म पेश किया है.