नई दिल्ली : केंद्र सरकार अगले कुछ महीनों में हज 2021 के लिए यात्रा प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रही है. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हज समिति के साथ अन्य भारतीय एजेंसियां अक्टूबर या नवंबर से हज 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया और अन्य तैयारी शुरू कर देंगी. हम उम्मीद कर रहे हैं कि सऊदी अरब सरकार जल्द ही हज 2021 के बारे में आवश्यक दिशानिर्देश जारी करेगी. भारतीय एजेंसियां इस संबंध में सऊदी अधिकारियों के साथ समन्वय कर रही हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए हज कमेटी के सीईओ मकबूल अहमद खान ने कहा कि हज 2021 की योजना के लिए मुंबई में एक बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, हज कमेटी ऑफ इंडिया और अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया था.
उन्होंने कहा हम सऊदी अरब सरकार के दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद 19 अक्टूबर को हमारी एक और बैठक होगी, जिसमें अगले साल हज के लिए तीर्थयात्रियों को भेजने की नीतियों पर फैसला होगा.
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि हज 2020 के लिए चुने गए तीर्थयात्रियों को अगले साल हज यात्रा के लिए फिर से आवेदन करने होंगे.
सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने चार अक्टूबर से धीरे-धीरे उमरा तीर्थयात्रा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है.
सऊदी अरब के अनुसार, पहले चरण में देश के 6,000 नागरिकों और निवासियों को चार अक्टूबर से प्रतिदिन उमरा करने की अनुमति दी जाएगी. एक नवंबर से दूसरे देशों के यात्रियों को अनुमति दी जाएगी और प्रतिदिन 20,000 तीर्थयात्रियों को उमरा की इजाजत दी जाएगी.