नई दिल्ली : देश की राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते दिल्ली में 14 और 15 नवम्बर को स्कूल बंद करने के आदेश दिये गये हैं. वहीं साथ मिलकर कोई उपाय खोजने के बजाय दिल्ली में गहराए वायु प्रदूषण के लिए भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने ईटीवी से खास बातचीत में यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि केंद्र सरकार ने अपनी तरफ से कई कदम उठाए हैं और इस समस्या का समाधान निकालना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है.
नरसिम्हा राव ने कहा कि केजरीवाल सरकार सिर्फ बहाने बना रही है. तीन साल के बाद फिर से वह ऑड ईवेन लेकर आए हैं, उनके पास इस समस्या के लिए कोई क्रिएटिव या नया समाधान नहीं है.
पढ़ें - ऑड-ईवन के विस्तार पर CM ने दिया संकेत, विरोधी दलों से साथ आने की अपील
इस सवाल पर कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर हरियाणा और पंजाब में किसानों द्वारा जलायी जा रही पराली से गिर रहा है और केंद्र सरकार इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही, राव ने कहा कि यदि केजरीवाल मुख्यमंत्री के रूप में कोई काम नहीं कर सकते तो वह पद छोड़ दें.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में विधानसभा इसलिए दी गयी है कि वह नागरिकों समस्या हल कर सके. प्रदूषण केंद्र सरकार का मसला नहीं है.