ETV Bharat / bharat

गुर्जर आरक्षण पर महापंचायत ने गहलोत सरकार को दिया अल्टीमेटम

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 6:08 AM IST

गुर्जर आरक्षण को लेकर शनिवार को अड्डा गांव में महापंचायत हुई. महापंचायत को संबोधित करते हुए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि गहलोत सरकार के पास एक नवंबर तक का समय है. अगर सरकार ने समझौते का पालन नहीं किया तो हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

gurjar mahapanchayat gave ultimatum
आरपार लड़ाई के मूड में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति

भरतपुर : गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर शनिवार को बयाना क्षेत्र के अड्डा गांव में हजारों की संख्या में गुर्जर समाज के लोग एकजुट हुए. महापंचायत में समाज के लोगों ने सरकार पर वर्ष 2011 में हुए समझौते का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपने किए हुए वादे से मुकर गई है. यदि सरकार ने 31 अक्टूबर तक समझौते के प्रत्येक बिंदु का पालन नहीं किया तो गुर्जर समाज का 1 नवंबर से आंदोलन फिर से शुरू हो जाएगा.

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक ने दी चेतावनी

महापंचायत को संबोधित करते हुए गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने समाज के लोगों से कहा कि मैं जब तक जिंदा हूं, आपके लिए संघर्ष करूंगा और आपको हक दिलाकर रहूंगा. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में शांति के साथ-साथ अपना हक भी चाहते हैं. इसलिए गहलोत सरकार हमारी मांगों को पूरा करे. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहाकि पूर्व में हुए समझौते का पालन करते हुए सरकार 2011 के बाद की सभी भर्ती प्रक्रियाओं में गुर्जर समाज के बेरोजगारों को आरक्षण का लाभ दें अन्यथा संघर्ष तो हमें करना ही है.

पढ़ें- सरकार की मंशा साफ नहीं है, अगर कुछ करना होता को अब तक कर दिया होता: विजय बैंसला

समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि 31 अक्टूबर तक समाज के सभी लोग अपनी फसल की बुवाई का कार्य पूर्ण कर लें. इस दौरान सरकार को भी समझौते के पालन करने का समय है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरकार हमारा हक दे और 31 अक्टूबर तक समझौते के सभी बिंदुओं का पूर्ण पालन करे अन्यथा 1 नवंबर से गुर्जर समाज फिर से आंदोलन करेगा.

ये हैं मांगें...

  • सरकार वर्ष 2011 के समझौते का पालन करे.
  • 2011 से अब तक की भर्तियों में गुर्जर समाज के अभ्यर्थियों को रिजर्वेशन का लाभ देते हुए भर्ती पूरी करे.
  • सरकार कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से बात करे.
  • सरकार समीक्षा बैठक आयोजित कर समझौते का पालन करे.
  • वर्ष 2007-08 के आंदोलन के दौरान मारे गए समाज के 73 लोगों में से 3 मृतकों की विधवाओं को सम्मान और उनका हक दे.

जिला और पुलिस प्रशासन रहा पूरी तरह से मुस्तैद

गुर्जर महापंचायत के दौरान जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. प्रशासन की ओर से कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया. इतना ही नहीं गुर्जर समाज की ओर से रेलवे लाइन को किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाया जाए, इसके लिए बयाना क्षेत्र के आसपास के करीब आधा दर्जन रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी तैनात किए गए हैं.

80 गांव के लोग हुए इकट्ठा

गौरतलब है कि गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर बयाना के अड्डा गांव में शनिवार को गुर्जर महापंचायत आयोजित हुई, जिसमें करीब 80 गांव के हजारों लोग इकट्ठा हुए. गुर्जर समाज बीते 12 वर्षों से आरक्षण की मांग को लेकर कई बार आंदोलन कर चुका है और सरकार के साथ कई बार समझौते भी हो चुके हैं. बावजूद इसके सरकार और समाज के बीच सहमति नहीं बन पाई है.

भरतपुर : गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर शनिवार को बयाना क्षेत्र के अड्डा गांव में हजारों की संख्या में गुर्जर समाज के लोग एकजुट हुए. महापंचायत में समाज के लोगों ने सरकार पर वर्ष 2011 में हुए समझौते का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपने किए हुए वादे से मुकर गई है. यदि सरकार ने 31 अक्टूबर तक समझौते के प्रत्येक बिंदु का पालन नहीं किया तो गुर्जर समाज का 1 नवंबर से आंदोलन फिर से शुरू हो जाएगा.

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक ने दी चेतावनी

महापंचायत को संबोधित करते हुए गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने समाज के लोगों से कहा कि मैं जब तक जिंदा हूं, आपके लिए संघर्ष करूंगा और आपको हक दिलाकर रहूंगा. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में शांति के साथ-साथ अपना हक भी चाहते हैं. इसलिए गहलोत सरकार हमारी मांगों को पूरा करे. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहाकि पूर्व में हुए समझौते का पालन करते हुए सरकार 2011 के बाद की सभी भर्ती प्रक्रियाओं में गुर्जर समाज के बेरोजगारों को आरक्षण का लाभ दें अन्यथा संघर्ष तो हमें करना ही है.

पढ़ें- सरकार की मंशा साफ नहीं है, अगर कुछ करना होता को अब तक कर दिया होता: विजय बैंसला

समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि 31 अक्टूबर तक समाज के सभी लोग अपनी फसल की बुवाई का कार्य पूर्ण कर लें. इस दौरान सरकार को भी समझौते के पालन करने का समय है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरकार हमारा हक दे और 31 अक्टूबर तक समझौते के सभी बिंदुओं का पूर्ण पालन करे अन्यथा 1 नवंबर से गुर्जर समाज फिर से आंदोलन करेगा.

ये हैं मांगें...

  • सरकार वर्ष 2011 के समझौते का पालन करे.
  • 2011 से अब तक की भर्तियों में गुर्जर समाज के अभ्यर्थियों को रिजर्वेशन का लाभ देते हुए भर्ती पूरी करे.
  • सरकार कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से बात करे.
  • सरकार समीक्षा बैठक आयोजित कर समझौते का पालन करे.
  • वर्ष 2007-08 के आंदोलन के दौरान मारे गए समाज के 73 लोगों में से 3 मृतकों की विधवाओं को सम्मान और उनका हक दे.

जिला और पुलिस प्रशासन रहा पूरी तरह से मुस्तैद

गुर्जर महापंचायत के दौरान जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. प्रशासन की ओर से कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया. इतना ही नहीं गुर्जर समाज की ओर से रेलवे लाइन को किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाया जाए, इसके लिए बयाना क्षेत्र के आसपास के करीब आधा दर्जन रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी तैनात किए गए हैं.

80 गांव के लोग हुए इकट्ठा

गौरतलब है कि गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर बयाना के अड्डा गांव में शनिवार को गुर्जर महापंचायत आयोजित हुई, जिसमें करीब 80 गांव के हजारों लोग इकट्ठा हुए. गुर्जर समाज बीते 12 वर्षों से आरक्षण की मांग को लेकर कई बार आंदोलन कर चुका है और सरकार के साथ कई बार समझौते भी हो चुके हैं. बावजूद इसके सरकार और समाज के बीच सहमति नहीं बन पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.