गांधीनगर : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में संक्रमितों की संख्या 8300 के पार पहुंच गई है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसके अलावा भी सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जैसे कई राज्यों में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यही नहीं पान मसालों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इन प्रतिबंधों के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे. गुजरात के मोकबी जिले के एक युवक ने ड्रोन से लोगों के घर पान-मसाला पहुंचाना शुरू कर दिया. ऐसा करते हुए उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया और वह वायरल हो गया. पुलिस ने इसपर कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया.
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से वायरस और तेजी से प्रसारित हो सकता है, लिहाजा इस पर और पान मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है और ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही जानलेवा हो सकती है. गुजरात में आज संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 493 हो गई है.
पढ़ें-तबलीगी जमात में शामिल हुए 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामले दर्ज