ETV Bharat / bharat

गुजरात : लॉकडाउन में ड्रोन से गुटखा बेचने वाला गिरफ्तार - ban on gutkha

भारत में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है. देशभर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, फिर भी लोग बचकानी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्हें इस बात की इल्म नहीं है कि उनकी गलती की वजह से अनगिनत लोग संक्रमित हो सकते हैं. ताजा मामला गुजरात का है, जहां एक युवक ड्रोन से लोगों को गुटखा और पान-मसाला बेच रहा था. पुलिस ने उसपर कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है.

selling gutkha using drone
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:09 PM IST

गांधीनगर : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में संक्रमितों की संख्या 8300 के पार पहुंच गई है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसके अलावा भी सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जैसे कई राज्यों में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यही नहीं पान मसालों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

गुजरात में ड्रोन से गुटखा बेचने वाला गिरफ्तार

इन प्रतिबंधों के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे. गुजरात के मोकबी जिले के एक युवक ने ड्रोन से लोगों के घर पान-मसाला पहुंचाना शुरू कर दिया. ऐसा करते हुए उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया और वह वायरल हो गया. पुलिस ने इसपर कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया.

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से वायरस और तेजी से प्रसारित हो सकता है, लिहाजा इस पर और पान मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है और ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही जानलेवा हो सकती है. गुजरात में आज संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 493 हो गई है.

पढ़ें-तबलीगी जमात में शामिल हुए 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामले दर्ज

गांधीनगर : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में संक्रमितों की संख्या 8300 के पार पहुंच गई है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसके अलावा भी सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जैसे कई राज्यों में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यही नहीं पान मसालों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

गुजरात में ड्रोन से गुटखा बेचने वाला गिरफ्तार

इन प्रतिबंधों के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे. गुजरात के मोकबी जिले के एक युवक ने ड्रोन से लोगों के घर पान-मसाला पहुंचाना शुरू कर दिया. ऐसा करते हुए उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया और वह वायरल हो गया. पुलिस ने इसपर कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया.

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से वायरस और तेजी से प्रसारित हो सकता है, लिहाजा इस पर और पान मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है और ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही जानलेवा हो सकती है. गुजरात में आज संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 493 हो गई है.

पढ़ें-तबलीगी जमात में शामिल हुए 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामले दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.