नई दिल्ली/जयपुर : लोकसभा चुनाव से पहले गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला बीजेपी में शामिल हो गए. उनके साथ उनके पुत्र विजय बैंसला भी भाजपा में शामिल हो गए. भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में बैंसला और उनके पुत्र को पार्टी में शामिल किया.
प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया. भाजपा में शामिल होने के बाद किरोड़ी सिंह बैंसला ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.
कांग्रेस से मिला था आरक्षण
हाल ही में गुर्जर आरक्षण को लेकर किरोड़ी सिंह बैंसला ने फिर से एक बड़ा आंदोलन किया था. कांग्रेस ने इसकी काट करने के लिए आरक्षण का दांव चला. आरक्षण मिलने के बाद लगा था कि गुर्जरों का वोट कांग्रेस की ओर जाएगा. लेकिन बीजेपी की ओर से कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की घर वापसी के लिए प्रदेश के बड़े नेताओं की कोशिश रंग लाई और गुरुवार को दिल्ली पहुंचकर उन्होंने बेटे विजय बंसल के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया.
दौसा सीट से मिल सकता है टिकट
बीजेपी की ओर से सभी 24 सीटों पर टिकट का ऐलान हो चुका है. सिर्फ दौसा सीट को लेकर कश्मकश जारी है. किरोड़ी लाल मीणा और ओमप्रकाश हुडला के बीच अंतर्द्वन्द जारी है. इस बीच किरोड़ी सिंह बैंसला के बीजेपी में शामिल होने के पीछ वजह मानी जा रही है कि वह अपने बेटे या फिर बेटी को दौसा से टिकट दिला सकते हैं. दौसा गुर्जर बाहुल्य इलाका है. ऐसे में बीजेपी किरोड़ी और हुडला के बीच का रास्ता निकालते हुए कर्नल को टिकट दे सकती है.