ETV Bharat / bharat

देशभर में 68 लाख से अधिक लोगों को लगा कोरोना टीका : स्वास्थ्य मंत्रालय

देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया अब तक कुल 68,26,898 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है.

पहला डोज
पहला डोज
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 10:33 PM IST

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आज 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैक्सीनेशन का कार्य किया गया. आज कुल 2,15,133 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव मंदीप भंडारी ने बताया अब तक कुल 68,26,898 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है, इनमें से 56,65,172 स्वास्थ्यकर्मी हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगने के बाद अब तक कुल 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है, जिनमें से 19 को छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने कहा, 'टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक कुल 23 मौतें हुई हैं हालांकि, कोई भी मौत टीकाकरण के कारण नहीं हुई.'

भंडारी ने कहा कि 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 65 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण किया गया है. इसमें बिहार 79.4 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है. त्रिपुरा 77.8 प्रतिशत, मध्य प्रदेश 76 प्रतिशत, ओडिशा 73.9 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है.

सात राज्यों में 40 फीसदी से कम टीकाकरण

उन्होंने यह भी कहा कि सात राज्यों ने 40 प्रतिशत से कम टीकाकरण दर्ज किया गया है. पंजाब में 35.3 प्रतिशत, मेघालय में 30.8 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 30.7 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है. इसी तरह तमिलनाडु में 30.4 प्रतिशत, मणिपुर में 26.5 प्रतिशत, नागालैंड में 22.6 प्रतिशत और पुदुचेरी में 17.5 प्रतिशत टीकाकरण दर्ज किया गया.

पढ़ेंः 24 दिनों में 60 लाख से अधिक लोगों को कोविड 19 का टीका लगा: स्वास्थ्य मंत्रालय

उधर, 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त टीकाकरण के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. कोविड 19 टास्क फोर्स के अध्यक्ष का कहना है कि सरकार को अभी यह तय नहीं करना है कि 50 साल से अधिक उम्र के 27 करोड़ लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी या नहीं.

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आज 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैक्सीनेशन का कार्य किया गया. आज कुल 2,15,133 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव मंदीप भंडारी ने बताया अब तक कुल 68,26,898 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है, इनमें से 56,65,172 स्वास्थ्यकर्मी हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगने के बाद अब तक कुल 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है, जिनमें से 19 को छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने कहा, 'टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक कुल 23 मौतें हुई हैं हालांकि, कोई भी मौत टीकाकरण के कारण नहीं हुई.'

भंडारी ने कहा कि 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 65 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण किया गया है. इसमें बिहार 79.4 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है. त्रिपुरा 77.8 प्रतिशत, मध्य प्रदेश 76 प्रतिशत, ओडिशा 73.9 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है.

सात राज्यों में 40 फीसदी से कम टीकाकरण

उन्होंने यह भी कहा कि सात राज्यों ने 40 प्रतिशत से कम टीकाकरण दर्ज किया गया है. पंजाब में 35.3 प्रतिशत, मेघालय में 30.8 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 30.7 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है. इसी तरह तमिलनाडु में 30.4 प्रतिशत, मणिपुर में 26.5 प्रतिशत, नागालैंड में 22.6 प्रतिशत और पुदुचेरी में 17.5 प्रतिशत टीकाकरण दर्ज किया गया.

पढ़ेंः 24 दिनों में 60 लाख से अधिक लोगों को कोविड 19 का टीका लगा: स्वास्थ्य मंत्रालय

उधर, 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त टीकाकरण के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. कोविड 19 टास्क फोर्स के अध्यक्ष का कहना है कि सरकार को अभी यह तय नहीं करना है कि 50 साल से अधिक उम्र के 27 करोड़ लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.