नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर लगाई गई रोक को अगले साल एक जनवरी 2021 से हटा लिया है. बात दें कि सरकार ने प्याज की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए सितंबर में इसके निर्यात पर रोक लगा दी थी.
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने सोमवार को एक अधिसूचना में कहा कि प्याज की सभी किस्मों का निर्यात एक जनवरी 2021 से पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है.
डीजीएफटी वाणिज्य मंत्रालय के तहत आता है, जो निर्यात और आयात से संबंधित मुद्दों पर निर्णय लेता है.
पढ़ें- सरकार ने प्याज आयात के नियमों में दी गई छूट को 31 जनवरी तक बढ़ाया