बेंगलुरुः यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाने से पहले सरकार से सड़कों को ठीक करने की मांग हो रही है. इसके बीच कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री गोविंद कारजोल ने बुधवार को कहा कि दुर्घटनाओं के लिए अच्छी सड़कें जिम्मेदार हैं.
लोक निर्माण मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे कारजोल ने यह टिप्पणी चित्रदुर्ग जिले में पत्रकारों के उस सवाल पर की जिसमें उनसे पूछा गया कि बढ़ा हुआ जुर्माना क्यों भरा जाए जब सड़कों की दयनीय अवस्था की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब सड़कें नहीं, बल्कि अच्छी सड़कों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं. आप देखते हैं कि राजमार्ग पर वाहन 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हैं.
पढ़ेंः बिहार के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बेंगलुरु में की आत्महत्या, जानें कारण
उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी इतने अधिक जुर्माने के पक्ष में नहीं है और राज्य मंत्रिमंडल इसे कम करने पर फैसला लेगा. उनकी टिप्पणी की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है.