नई दिल्ली: केद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को गुजरात का राज्यपाल नियुक्त किया है. आचार्य देवव्रत अब गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली की जगह लेंगे. दूसरी कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
बता दें कि कलराज मिश्र बीजेपी के दिग्गज नेताओं में गिने जाते हैं. वे 2014 में मोदी सरकार के प्रथम कार्यकाल में सूक्ष्म लघु एंव मध्यम उद्योग मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा था.
2014 में कलराज मिश्र ने उत्तर प्रदेश की देवरिया सीट से लोकसभा का चुनाव जीता था.
पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न मामले में आसाराम की जमानत याचिका खारिज की
भारत के संघीय ढांचे में राज्यपाल का पद संवैधानिक होता है.