कोलकाता : पश्चिम बंगाल में हुगली के चंदन नगर में आयोजित भाजपा की रैली के दौरान कार्यक्रताओं ने उकसावे वाली भाषा का प्रयोग किया. कार्यकर्ताओं ने रैली में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए नारा लगाया- 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...'
बता दें कि इसके पहले साल 2020 में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जनसभा में कुछ इसी तरह की नारेबाजी देखी गई थी. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को देश का गद्दार बताया था.
पढ़ें- ममता को एक और झटका, अरिंदम भट्टाचार्य भाजपा में हुए शामिल
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर की रैली में 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...' की नारेबाजी के बाद खूब सियासी बयानबाजी भी हुई थी.