ETV Bharat / bharat

पांच साल में तस्करों से जब्त किया गया सवा पांच सौ करोड़ का सोना

भारतीयों में सोने के आभूषणों से प्रेम जगजाहिर है, लेकिन सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. भारी मांग और मुनाफे को देखते हुए सोने की तस्करी के मामले दिनोदिन बढ़ते जा रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बीते पांच साल में लगभग सवा पांच सौ करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया है. पढ़ें सोने की तस्करी के कारणों और उससे जुड़ी आपकी हर जिज्ञासा पर हमारी यह विशेष खबर...

etvbharat
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 2:07 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 3:34 PM IST

हैदराबाद : सैकड़ों साल से भारत में सोने को लेकर एक अलग तरह की दीवानगी रही है. ज्यादातर भारतीय महिलाएं स्वर्ण आभूषणों की दीवानी होती हैं. चूंकि भारत में सोने की मांग की तुलना में इसका खनन या उत्पादन काफी कम होता है, इसलिए स्वर्ण उत्पादक देशों या उन देशों से सोना आयात किया जाता है, जहां इसकी कीमतें कम होती हैं. आपको बता दें कि दुनिया में दुबई, बैंकाक और सिंगापुर जैसे कुछ देशों से सोना सबसे सस्ता है. इसलिए भारत में इन देशों से ही तस्करी के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं.

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर विगत पांच वर्ष में 1150 से अधिक स्वर्ण तस्करी के मामले सामने आए हैं. पांच वर्ष में सामने आए तस्करी के इन मामलों में लगभग सवा पांच सौ करोड़ का सोना बरामद किया गया है. इस राशि से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सोने को लेकर तस्करों और आम लोगों में कितनी दीवानगी होगी. देश के अन्य हवाई अड्डों पर भी सोने की तस्करी के सैकड़ों मामले सामने आते रहे हैं. स्पष्ट है कि यदि देशभर के तस्करी के आंकड़े जुटाए जाएं तो यह राशि और भी बड़ी जो सकती है.

etvbharat
सोने की तस्करी से जुड़ी जानकारी

2015

  • इस वर्ष 355 मामलों में 450 किलो ग्राम सोना जब्त किया, जिसकी कीमत 132 करोड़ रुपये थी. तस्करी के मामलों में 190 तस्कर गिरफ्तार किए गए.
  • दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के लिए भारत सोने की तस्करी का नया केंद्र बन गया है.

2016

  • दिल्ली हवाई अड्डे पर 2016 में पीले धातु की तस्करी के 240 मामले सामने आए, जिसमें 76.31 करोड़ रुपये मूल्य का 260 किग्रा सोना बरामद किया गया.
  • इस दौरान 100 तस्कर गिरफ्तार किए गए.

2017

  • 2017 में दिल्ली हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के 215 मामले सामने आए, जिसमें 67.9 करोड़ रुपये मूल्य का 242.5 किग्रा सोना जब्त किया गया. इस दौरान 143 तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
  • 2017 के अप्रैल और मई माह में 15 मामले सामने आए, जिसमें 10.27 करोड़ रुपये की कीमत का 32 किलो ग्राम सोना जब्त किया गया.
  • अधिकतर तस्कर सिंगापुर और बैंकॉक से थे और यहीं से सोना ला रहे थे.

2018

  • इस वर्ष सोना तस्करी के 340 मामले सामने आए, जिसमें अधिकारियों ने 113.83 करोड़ रुपये कीमत का 402.48 किग्रा सोना जब्त किया. इस दौरान 262 तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
  • 2018 में दिल्ली हवाई अड्डे पर तस्करों से 113 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया था. गिरफ्तार तस्करों में से लगभग 25% से 30% का संबंध दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों था.

2019

  • वहीं 2019 में सोना तस्करी के 17 मामले सामने आए, जिसमें 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 125 करोड़ 75 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया. 2020 में फिलहाल एक मामला सामने आया है.
  • भारत में सोने की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. फरवरी 2019 में जहां सोने की कीमत 32 हजार रुपये प्रति दस ग्राम थी, वह 2020 में बढ़कर 41 हजार पहुंच गई है.

कहां है सबसे सस्ता सोना
दुनिया में सबसे सस्ता सोना दुबई में मिलता है. यहां सोने की कीमत कई देशों की तुलना में 15 फीसदी तक कम है. दरअसल दुबई में सोने की खरीद पर इम्पोर्ट ड्यूटी नहीं लगाई जाती है. इसलिए सोने के कारोबारी दुनिया के किसी भी देश से टैक्स फ्री सोना मंगाते हैं. यहां स्वर्ण आभूषणों पर भी मामूली टैक्स लगाया जाता है.

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज

विदेश से कितना सोना ला सकते हैं आप

  • अगर आप विदेश से सोना लाना चाहते हैं तो इसके कुछ नियम हैं और इनका पालन करना जरूरी है. हवाई अड्डों पर चेकिंग की जाती है और अगर सोना गैरकानूनी तरीके से लाया गया होता है तो उसे जब्त कर लिया जाता है.
  • आम नागरिक जो एक वर्ष तक विदेश में रह चुका है, 50 हजार तक के स्वर्ण आभूषण ला सकता है. वहीं महिलाओं के लिए छूट है, वह एक लाख तक के स्वर्ण आभूषण ला सकती हैं. यह ड्यूटी फ्री होता है.
  • सोने के बिस्किट और सिक्के लाने के लिए ड्यूटी देना पड़ता है. ड्यूटी फ्री सोना से अधिक सोना लाने पर आपको 10.3 प्रतिशत ड्यूटी चुकानी होगी. कोई भी व्यक्ति एक किलो ग्राम से अधिक सोना नहीं ला सकता है.

कैसे तय होती हैं सोने की कीमत

  • सोने की कीमतें कई बातों पर निर्भर होती हैं. इनमें सबसे अहम कारण है देश की वर्तमान आर्थिक और राजनीतिक स्थितियां.
  • इसके अतिरिक्त आयात के नियमों में बदलाव होने से कीमत पर असर पड़ेगा.
  • सोना निर्यात करने वाले देशों में अगर उत्पादन कम होता है, तो बाजार में सोने की कीमत पर असर पड़ेगा.
  • इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम का भी सोने की कीमतों पर असर होता है.

तस्करी के नए तरीके

  • फ्रीक्वेंट फ्लायरो की जगह एक-डेढ़ साल में विदेश यात्रा करने वाले लोगों का इस्तेमाल किया जा रहा है या फिर पासपोर्ट, वीजा और नौकरी के चलते खाड़ी देशों में फंस जाने वाले जरूरतमंदों को निशाना बनाया जा रहा है.
  • सोने के बिस्कुट की तस्करी अब पुरानी बात हो गई है. अब तस्कर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसे में कस्टम विभाग को और चौकन्ना रहना पड़ रहा है.
  • 2017 में एक मामला ऐसा भी आया, जहां व्हीलचेयर से जा रहे एक बुजुर्ग को लगभग 93 लाख रुपये मूल्य के गोल्ड के साथ गिरफ्तार किया गया.
  • इसके अलावा 2017 में ही एयर इंडिया के एक सुरक्षा अधिकारी और एक जापानी नागरिक समेत तीन लोगों को 2.3 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
    etvbharat
    ब्रेसलेट के जरिए सोने की तस्करी

कहां पाया जाता है सबसे ज्यादा सोना

  • वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक सोना उत्पादन के मामले में कई सालों से चीन पहले नंबर पर काबिज है. यहां 2018 में 304.1 टन और 2017 में 440 टन सोना निकाला गया. चीन में सोने के उत्पादन में कमी आ रही है.
  • वहीं दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया है, जहां 314 टन सोने का खनन हुआ था. यहां 2017 में यह आंकड़ा 300 टन था. आस्ट्रेलिया में सोने का उत्पादन बढ़ रहा है.
  • रूस में 297.3 टन, अमेरिका में 221.7 टन, कनाडा में 189 टन, पेरू में 158.4 में टन, इंडोनेशिया में 136.9 टन, घाना में 130.5 टन, साउथ अफ्रीका में 129.8 टन, मेक्सिको में 115.4 टन सोने का उत्पादन हुआ है.
  • भारत सालाना औसतन 1.5 टन सोने का उत्पादन करता है. सबसे ज्यादा सोना कर्नाटक में पाया जाता है. यहां कोलार, हुट्टी और उटी नाम की खानें मौजूद हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है.
    etvbharat
    चीन में होता है सर्वाधिक सोने का खनन

सोने का भंडार

  • वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार भारत स्वर्ण भंडार के मामले में काफी पीछे है. भारत के पास कुल 618.2 टन सोना है. इस सूची में टॉप पर अमेरिका है, जिसके पास कुल 8,133.5 टन सोना है.
  • वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले जर्मनी के पास 3,366.8 टन सोना है. अमेरिका के पास भारत से 13 गुना ज्यादा सोना है.
  • इस क्रम में आगे बढ़ें तो आईएमएफ के पास कुल 2,451.8 टन सोना है. इसके बाद सूची में शामिल इटली के पास 2,451.8 टन सोना, फ्रांस के पास 2,436.1 टन सोना, रूस के पास 2,219.2 टन सोना, चीन के पास 1,936.5 टन सोना, स्विट्जरलैंड में 1,040 टन सोना और जापान के पास 765.2 टन सोना है.

हैदराबाद : सैकड़ों साल से भारत में सोने को लेकर एक अलग तरह की दीवानगी रही है. ज्यादातर भारतीय महिलाएं स्वर्ण आभूषणों की दीवानी होती हैं. चूंकि भारत में सोने की मांग की तुलना में इसका खनन या उत्पादन काफी कम होता है, इसलिए स्वर्ण उत्पादक देशों या उन देशों से सोना आयात किया जाता है, जहां इसकी कीमतें कम होती हैं. आपको बता दें कि दुनिया में दुबई, बैंकाक और सिंगापुर जैसे कुछ देशों से सोना सबसे सस्ता है. इसलिए भारत में इन देशों से ही तस्करी के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं.

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर विगत पांच वर्ष में 1150 से अधिक स्वर्ण तस्करी के मामले सामने आए हैं. पांच वर्ष में सामने आए तस्करी के इन मामलों में लगभग सवा पांच सौ करोड़ का सोना बरामद किया गया है. इस राशि से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सोने को लेकर तस्करों और आम लोगों में कितनी दीवानगी होगी. देश के अन्य हवाई अड्डों पर भी सोने की तस्करी के सैकड़ों मामले सामने आते रहे हैं. स्पष्ट है कि यदि देशभर के तस्करी के आंकड़े जुटाए जाएं तो यह राशि और भी बड़ी जो सकती है.

etvbharat
सोने की तस्करी से जुड़ी जानकारी

2015

  • इस वर्ष 355 मामलों में 450 किलो ग्राम सोना जब्त किया, जिसकी कीमत 132 करोड़ रुपये थी. तस्करी के मामलों में 190 तस्कर गिरफ्तार किए गए.
  • दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के लिए भारत सोने की तस्करी का नया केंद्र बन गया है.

2016

  • दिल्ली हवाई अड्डे पर 2016 में पीले धातु की तस्करी के 240 मामले सामने आए, जिसमें 76.31 करोड़ रुपये मूल्य का 260 किग्रा सोना बरामद किया गया.
  • इस दौरान 100 तस्कर गिरफ्तार किए गए.

2017

  • 2017 में दिल्ली हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के 215 मामले सामने आए, जिसमें 67.9 करोड़ रुपये मूल्य का 242.5 किग्रा सोना जब्त किया गया. इस दौरान 143 तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
  • 2017 के अप्रैल और मई माह में 15 मामले सामने आए, जिसमें 10.27 करोड़ रुपये की कीमत का 32 किलो ग्राम सोना जब्त किया गया.
  • अधिकतर तस्कर सिंगापुर और बैंकॉक से थे और यहीं से सोना ला रहे थे.

2018

  • इस वर्ष सोना तस्करी के 340 मामले सामने आए, जिसमें अधिकारियों ने 113.83 करोड़ रुपये कीमत का 402.48 किग्रा सोना जब्त किया. इस दौरान 262 तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
  • 2018 में दिल्ली हवाई अड्डे पर तस्करों से 113 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया था. गिरफ्तार तस्करों में से लगभग 25% से 30% का संबंध दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों था.

2019

  • वहीं 2019 में सोना तस्करी के 17 मामले सामने आए, जिसमें 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 125 करोड़ 75 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया. 2020 में फिलहाल एक मामला सामने आया है.
  • भारत में सोने की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. फरवरी 2019 में जहां सोने की कीमत 32 हजार रुपये प्रति दस ग्राम थी, वह 2020 में बढ़कर 41 हजार पहुंच गई है.

कहां है सबसे सस्ता सोना
दुनिया में सबसे सस्ता सोना दुबई में मिलता है. यहां सोने की कीमत कई देशों की तुलना में 15 फीसदी तक कम है. दरअसल दुबई में सोने की खरीद पर इम्पोर्ट ड्यूटी नहीं लगाई जाती है. इसलिए सोने के कारोबारी दुनिया के किसी भी देश से टैक्स फ्री सोना मंगाते हैं. यहां स्वर्ण आभूषणों पर भी मामूली टैक्स लगाया जाता है.

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज

विदेश से कितना सोना ला सकते हैं आप

  • अगर आप विदेश से सोना लाना चाहते हैं तो इसके कुछ नियम हैं और इनका पालन करना जरूरी है. हवाई अड्डों पर चेकिंग की जाती है और अगर सोना गैरकानूनी तरीके से लाया गया होता है तो उसे जब्त कर लिया जाता है.
  • आम नागरिक जो एक वर्ष तक विदेश में रह चुका है, 50 हजार तक के स्वर्ण आभूषण ला सकता है. वहीं महिलाओं के लिए छूट है, वह एक लाख तक के स्वर्ण आभूषण ला सकती हैं. यह ड्यूटी फ्री होता है.
  • सोने के बिस्किट और सिक्के लाने के लिए ड्यूटी देना पड़ता है. ड्यूटी फ्री सोना से अधिक सोना लाने पर आपको 10.3 प्रतिशत ड्यूटी चुकानी होगी. कोई भी व्यक्ति एक किलो ग्राम से अधिक सोना नहीं ला सकता है.

कैसे तय होती हैं सोने की कीमत

  • सोने की कीमतें कई बातों पर निर्भर होती हैं. इनमें सबसे अहम कारण है देश की वर्तमान आर्थिक और राजनीतिक स्थितियां.
  • इसके अतिरिक्त आयात के नियमों में बदलाव होने से कीमत पर असर पड़ेगा.
  • सोना निर्यात करने वाले देशों में अगर उत्पादन कम होता है, तो बाजार में सोने की कीमत पर असर पड़ेगा.
  • इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम का भी सोने की कीमतों पर असर होता है.

तस्करी के नए तरीके

  • फ्रीक्वेंट फ्लायरो की जगह एक-डेढ़ साल में विदेश यात्रा करने वाले लोगों का इस्तेमाल किया जा रहा है या फिर पासपोर्ट, वीजा और नौकरी के चलते खाड़ी देशों में फंस जाने वाले जरूरतमंदों को निशाना बनाया जा रहा है.
  • सोने के बिस्कुट की तस्करी अब पुरानी बात हो गई है. अब तस्कर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसे में कस्टम विभाग को और चौकन्ना रहना पड़ रहा है.
  • 2017 में एक मामला ऐसा भी आया, जहां व्हीलचेयर से जा रहे एक बुजुर्ग को लगभग 93 लाख रुपये मूल्य के गोल्ड के साथ गिरफ्तार किया गया.
  • इसके अलावा 2017 में ही एयर इंडिया के एक सुरक्षा अधिकारी और एक जापानी नागरिक समेत तीन लोगों को 2.3 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
    etvbharat
    ब्रेसलेट के जरिए सोने की तस्करी

कहां पाया जाता है सबसे ज्यादा सोना

  • वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक सोना उत्पादन के मामले में कई सालों से चीन पहले नंबर पर काबिज है. यहां 2018 में 304.1 टन और 2017 में 440 टन सोना निकाला गया. चीन में सोने के उत्पादन में कमी आ रही है.
  • वहीं दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया है, जहां 314 टन सोने का खनन हुआ था. यहां 2017 में यह आंकड़ा 300 टन था. आस्ट्रेलिया में सोने का उत्पादन बढ़ रहा है.
  • रूस में 297.3 टन, अमेरिका में 221.7 टन, कनाडा में 189 टन, पेरू में 158.4 में टन, इंडोनेशिया में 136.9 टन, घाना में 130.5 टन, साउथ अफ्रीका में 129.8 टन, मेक्सिको में 115.4 टन सोने का उत्पादन हुआ है.
  • भारत सालाना औसतन 1.5 टन सोने का उत्पादन करता है. सबसे ज्यादा सोना कर्नाटक में पाया जाता है. यहां कोलार, हुट्टी और उटी नाम की खानें मौजूद हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है.
    etvbharat
    चीन में होता है सर्वाधिक सोने का खनन

सोने का भंडार

  • वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार भारत स्वर्ण भंडार के मामले में काफी पीछे है. भारत के पास कुल 618.2 टन सोना है. इस सूची में टॉप पर अमेरिका है, जिसके पास कुल 8,133.5 टन सोना है.
  • वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले जर्मनी के पास 3,366.8 टन सोना है. अमेरिका के पास भारत से 13 गुना ज्यादा सोना है.
  • इस क्रम में आगे बढ़ें तो आईएमएफ के पास कुल 2,451.8 टन सोना है. इसके बाद सूची में शामिल इटली के पास 2,451.8 टन सोना, फ्रांस के पास 2,436.1 टन सोना, रूस के पास 2,219.2 टन सोना, चीन के पास 1,936.5 टन सोना, स्विट्जरलैंड में 1,040 टन सोना और जापान के पास 765.2 टन सोना है.
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jan 19, 2020, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.