तिरुवनंतपुरम : केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से जुड़े एयर कस्टम के अधिकारियों ने भारी मात्रा में सोना जब्त किया है, जो मालवाहक विमान से लाया गया था और यहां एक गोदाम में छुपाने के लिए रखा गया था. जानकारी के अनुसार, जब्त सोना लगभग 30 किलोग्राम है.
एयर कस्टम अधिकारियों को उस समय शंका हुई, जब जानकारी मिली की सामान दुबई से आया है. बताया गया कि यह सामान यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के वाणिज्य दूतावास के नाम आया है, जिसका कार्यालय राजधानी के मध्य में स्थित है.
हालांकि कस्टम (सीमा शुल्क) अधिकारी इस बारे में चुप हैं और एक जांच शुरू की गई है. सूचना मिलने के बाद यह कदम उठाया गया.
गौरतलब है कि यह सामान कुछ दिन पहले आ गया था और कार्गो यार्ड में छोड़ दिया गया था, फिर जांच में यह पता चला कि इसमें सोना था.
अधिकारी माल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.