हैदराबाद : दक्षिण भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल पीएन राव ने रविवार को सिकंदराबाद सैन्य स्टेशन का दौरा किया.
सेना की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि जीओसी डीबी क्षेत्र को मेजर जनरल आर.के. सिंह, जनरल अफसर कमांडिंग, तेलंगाना और आंध्र सब एरिया (टीएएसए) ने कोविड-19 महामारी में लॉकडाउन हटाने के साथ बल संरक्षण के प्रयासों पर जानकारी दी.
विज्ञप्ति के अनुसार जीओसी ने सिकंदराबाद में सैन्यकर्मियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि तेलंगाना में सोमवार को कुल 1,550 कोविड-19 मामले सामने आए, जिनमें नौ लोगों की मौतें हुई हैं.
पढ़ें - हैदराबाद में स्थापित नया कोविड-19 अस्पताल रोगियों की सेवा के लिए तैयार
राज्य के कुल कोविड-19 मामले अब 36,221 हैं, जिनमें 12,178 सक्रिय मामले और 23,679 ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस वायरस से अब तक राज्य में 365 लोगों की मौत हो चुकी है.