नई दिल्ली: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) और गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (GNLF) ने पश्चिम बंगाल में भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया है. दोनों दलों ने पहाड़ी क्षेत्र दार्जिलिंग में समर्थन का भरोसा दिया है.
बता दें, भाजपा ने दार्जिलिंग से केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया की जगह राजू सिंह बिष्टको उम्मीदवार घोषित किया है.
इससे पहले भाजपा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अहलूवालिया द्वारा दार्जिलिंग से चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद पार्टी ने राजू सिंह बिष्टकोउम्मीदवार घोषित किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि अहलूवालिया का कोई मुद्दा नहीं है. दरअसल, अहलूवालिया ने इच्छा व्यक्त की है कि उन्हें प. बंगाल में किसी अधिक चुनौतीपूर्ण सीट से चुनाव लड़ाया जाए.
बता दें, भाजपा इन गोरखा पार्टियों की मदद से यह सीट जीतती रही है.भाजपा नेता जसवंत सिंह ने 2009 में और अहलुवालिया ने 2014 में पार्टी के लिये यह सीट जीती थी.