ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में BJP को मिला साथ, GJM और GNLF बिना शर्त समर्थन देंगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोरखा नेतृत्व के एक वर्ग का समर्थन हासिल किया है और वह इस सीट को भाजपा से वापस लेने की कोशिश में जुटी हैं.

author img

By

Published : Mar 24, 2019, 11:00 PM IST

BJP प्रत्याशी राजू सिंह बिष्ट

नई दिल्ली: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) और गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (GNLF) ने पश्चिम बंगाल में भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया है. दोनों दलों ने पहाड़ी क्षेत्र दार्जिलिंग में समर्थन का भरोसा दिया है.

बता दें, भाजपा ने दार्जिलिंग से केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया की जगह राजू सिंह बिष्टको उम्मीदवार घोषित किया है.

इससे पहले भाजपा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अहलूवालिया द्वारा दार्जिलिंग से चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद पार्टी ने राजू सिंह बिष्टकोउम्मीदवार घोषित किया है.

भाजपा की प्रेस वार्ता.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि अहलूवालिया का कोई मुद्दा नहीं है. दरअसल, अहलूवालिया ने इच्छा व्यक्त की है कि उन्हें प. बंगाल में किसी अधिक चुनौतीपूर्ण सीट से चुनाव लड़ाया जाए.

बता दें, भाजपा इन गोरखा पार्टियों की मदद से यह सीट जीतती रही है.भाजपा नेता जसवंत सिंह ने 2009 में और अहलुवालिया ने 2014 में पार्टी के लिये यह सीट जीती थी.

नई दिल्ली: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) और गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (GNLF) ने पश्चिम बंगाल में भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया है. दोनों दलों ने पहाड़ी क्षेत्र दार्जिलिंग में समर्थन का भरोसा दिया है.

बता दें, भाजपा ने दार्जिलिंग से केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया की जगह राजू सिंह बिष्टको उम्मीदवार घोषित किया है.

इससे पहले भाजपा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अहलूवालिया द्वारा दार्जिलिंग से चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद पार्टी ने राजू सिंह बिष्टकोउम्मीदवार घोषित किया है.

भाजपा की प्रेस वार्ता.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि अहलूवालिया का कोई मुद्दा नहीं है. दरअसल, अहलूवालिया ने इच्छा व्यक्त की है कि उन्हें प. बंगाल में किसी अधिक चुनौतीपूर्ण सीट से चुनाव लड़ाया जाए.

बता दें, भाजपा इन गोरखा पार्टियों की मदद से यह सीट जीतती रही है.भाजपा नेता जसवंत सिंह ने 2009 में और अहलुवालिया ने 2014 में पार्टी के लिये यह सीट जीती थी.

Intro:Gorkha National Liberation Front and Gorkha Janmukti Morcha have extended their unconditional support to BJP in West Bengal and specially on Darjeeling seat where BJP has fielded Ajay Bishta as it's candidate. Union Minister SS Ahluwalia is the incumbent BJP MP from Darjeeling seat but he expressed his desire to contest from any other seat and not from Darjeeling.
Gorkha National Liberation Front and Gorkha Janmukti Morcha have been decade old allies of the BJP and their leaders yet again have shown their trust in the association.
BJP National General Secretary and West Bengal In-Charge Kailash Vijayvargiya announced the candidature of Ajay Bishta late evening on Sunday at BJP Headquarters in Delhi.
Vijayvargiya thanked the two parties who continue to extend their support to the BJP.




Body:Neeraj Zimba, the spokesperson of Gorkha National Liberation Front expressed his happiness over the continuance of coalition and assured to win Darjeeling seat for BJP with huge margin.
Dr Lopsong Lama, President of Gorkha Janmukti Morcha was also present at BJP Headquarters on the occasion.



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.