हैदराबाद: तेलंगाना में अदिलाबाद जिले के एक आवासीय विद्यालय में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत आयरन की गोलियां खाने के बाद करीब 40 छात्राओं ने मिचली की शिकायत की.
अधिकारियों ने यह जानकारी के अनुसार बीमार छात्रआओं में से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गटा है ताकि उनकी तबीयत पर नजर रखी जा सके.
अदिलाबाद के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. थोडासाम चांडू ने कहा कि अनुकुंटा गांव के महात्मा ज्योतिबा फुले बालिका आवासीय विद्यालय के 10-15 साल की करीब 400 छात्राओं को राष्ट्रीय बाल विकास स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयरन की गोलियां खाने को दी गयी थीं. उनमें से करीब 40 ने मिचली की शिकायत की.
पढ़ें-चिन्मयानंद की बढ़ सकती है परेशानी, सुप्रीम कोर्ट ने लिया मामले का संज्ञान
उन्होंने कहा कि हम 10-15 छात्राओं को राजीव गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करा रहे हैं ताकि उनकी तबीयत पर नजर रखी जा सके. बाकी छात्राओं की स्थिति अब ठीक है.
उन्होंने कहा कि ये दवाएं खाना खाने के बाद लेनी थीं लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ छात्राओं ने खाली पेट ये टेबलेट खा लिये.
आयरन की गोलियां खून की कमी से बचने के लिए दी जाती हैं.