लुधियाना: आप भगवान राम के भक्त के बारे में बहुत सुना होगा, लेकिन जिस भक्त के साथ आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं उसके प्रति आस्था देखकर आप हैरान रह जाएंगे. लुधियाना की राम भगत दीक्षा एक दशक से अधिक समय से कापी पर राम राम लिख रही हैं. दीक्षा सूद को 250 प्रतियां लिखने के लिए 2017 में इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित भी किया गया था.
लेकिन आज इस राम भगत ने 550 प्रतियां लिखी हैं और वह अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए अपने सभी प्रतियां को समर्पित करना चाहते हैं. दीक्षा सूद ने कहा कि वह 2010 से इन प्रतियों को लिख रही हैं, 2017 में उन्होंने 250 प्रतियां लिखी थीं. इसके लिए उन्हें इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि उसके बाद भी उन्होंने यह काम जारी रखा और आज उन्होंने 550 प्रतियां लिखी हैं, जिसे वह अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर को समर्पित करना चाहते हैं.
पढ़ें :भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव
दीक्षा ने अपनी प्रतियां अयोध्या तक पहुंचाने के लिए एक सामाजिक सेवा संगठन की मदद ली है. सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत ने दीक्षा को आश्वासन दिया है कि वह उसकी मेहनत को अयोध्या तक ले जाएंगे. एक सामाज सेवा संगठन की प्रमुख नवनीत ने कहा कि जब उन्हें पहली बार यह लड़की मिला, तो उन्हें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आज की युवा पीढ़ी का वही विश्वास है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में एक राम बैंक है जहां वे इन प्रतियों को जमा करेंगे. उन्होंने पहल की है और प्रतियों को वितरित करने की पूरी कोशिश करेंगे.