कानपुर : महानगर में बच्चियों और महिलाओं के साथ होने वाले अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहां एक तरफ दिव्यांग गरीब महिला की बेटी का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है, वहीं कानपुर में 9वीं की छात्रा के अपहरण व दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी होने पर कानपुर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.
मामला कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र का है जहां बाजार गई किशोरी को कार से घर छोड़ने के बहाने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया. इलाके के रहने वाले युवक ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. यह पूरा मामला बिधनू थानाक्षेत्र का है. छात्रा घर का सामान लेने के लिए बाजार गई हुई थी. इलाके के रहने वाले युवक ने उसे कार से घर छोड़ने के बहाने अपनी कार में बैठा लिया. आरोप है कि इसके बाद उसे पांच दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा.
यह भी पढ़ें-किसानों के आंदोलन से सरकार को आर्थिक नुकसान, पड़ोसी राज्यों को असुविधा : गृह मंत्रालय
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, पॉक्सो और रेप का केस दर्ज किया है. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तत्काल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.