नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने ममता बनर्जी को बंगाल की जिन्ना बताया है. केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि जैसे 1946 में जिन्ना के नारे के बाद बंगाल में हजारों हिंदू मारे गए, उसके बाद बंगाल में ऐसा कई बार हुआ.
सिंह ने कहा कि बंगाल को अब भाजपा सरकार की जरूरत है.
गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'जिन्ना ने 1946 में 'डायरेक्ट एक्शन डे' का नारा दिया और उसके साथ ही बंगाल में हजारों हिंदू मारे गए, उसके बाद बंगाल के घावों को हर सरकार ने कुरेदा. ममता दी का तांडव जिन्ना से भी अधिक है. बंगाल को अब मरहम की जरूरत है .. उसे भाजपा की जरूरत है.'
आपको बता दें कि अप्रैल-मई में प. बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं.
इससे पहले तृणमूल और भाजपा के बीच जुबानी जंग छिड़ी है. हर दिन कोई न कोई नेता एक दूसरे पर तीखे हमले करते रहते हैं.