श्रीनगरः वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद अपने पहले दौरे पर आज श्रीनगर जाएंगे. बता दें, इससे पहले जम्मू कश्मीर जाने की उनकी तीन कोशिशें नाकाम हो गई थीं और उन्हें हवाईअड्डे से वापस भेज दिय गया था.
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार, आजाद दोपहर में श्रीनगर हवाईअड्डा पहुंचेंगे और चार दिवसीय यात्रा के दौरान श्रीनगर, अनंतनाग और बारामूला में दिहाड़ी मजदूरों से मुलाकात करेंगे.
उच्चतम न्यायालय ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता को राज्य का दौरा करने की अनुमति दी, जिसके बाद उनका यह दौरा हो रहा है.
गौरतलब है कि सीजेआई रंजन गगोई ने सोमवार को जारी अपने आदेश में कहा था कि आजाद को श्रीनगर, जम्मू, बारामुला और अनंतनाग में आने की इजाजत दी जाए.
ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर जाने की अनुमति के लिए आजाद ने SC में दायर की याचिका
आजाद की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि वह श्रीनगर में जाकर लोगों से मिलना चाहते हैं. उनकी समस्याओं को जानना चाहते हैं. आजाद ने सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अपने घरवालों और परिजनों से भी मिलने की इजाजत देने को कहा. इसके अलावा सामाजिक हालात जानने की भी इजाजत मांगी थी.