ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद आज जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद चार दिवसीया यात्रा पर श्रीनगर जाएंगे. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद उनकी यह पहली यात्रा होगी. बता दें, इससे पहले उनकी जम्मू कश्मीर जाने की तीनों कोशिश नाकाम हो गई थीं.

नेता गुलाम नबी आजाद
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:09 AM IST

श्रीनगरः वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद अपने पहले दौरे पर आज श्रीनगर जाएंगे. बता दें, इससे पहले जम्मू कश्मीर जाने की उनकी तीन कोशिशें नाकाम हो गई थीं और उन्हें हवाईअड्डे से वापस भेज दिय गया था.

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार, आजाद दोपहर में श्रीनगर हवाईअड्डा पहुंचेंगे और चार दिवसीय यात्रा के दौरान श्रीनगर, अनंतनाग और बारामूला में दिहाड़ी मजदूरों से मुलाकात करेंगे.

उच्चतम न्यायालय ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता को राज्य का दौरा करने की अनुमति दी, जिसके बाद उनका यह दौरा हो रहा है.

गौरतलब है कि सीजेआई रंजन गगोई ने सोमवार को जारी अपने आदेश में कहा था कि आजाद को श्रीनगर, जम्मू, बारामुला और अनंतनाग में आने की इजाजत दी जाए.

ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर जाने की अनुमति के लिए आजाद ने SC में दायर की याचिका

आजाद की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि वह श्रीनगर में जाकर लोगों से मिलना चाहते हैं. उनकी समस्याओं को जानना चाहते हैं. आजाद ने सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अपने घरवालों और परिजनों से भी मिलने की इजाजत देने को कहा. इसके अलावा सामाजिक हालात जानने की भी इजाजत मांगी थी.

श्रीनगरः वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद अपने पहले दौरे पर आज श्रीनगर जाएंगे. बता दें, इससे पहले जम्मू कश्मीर जाने की उनकी तीन कोशिशें नाकाम हो गई थीं और उन्हें हवाईअड्डे से वापस भेज दिय गया था.

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार, आजाद दोपहर में श्रीनगर हवाईअड्डा पहुंचेंगे और चार दिवसीय यात्रा के दौरान श्रीनगर, अनंतनाग और बारामूला में दिहाड़ी मजदूरों से मुलाकात करेंगे.

उच्चतम न्यायालय ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता को राज्य का दौरा करने की अनुमति दी, जिसके बाद उनका यह दौरा हो रहा है.

गौरतलब है कि सीजेआई रंजन गगोई ने सोमवार को जारी अपने आदेश में कहा था कि आजाद को श्रीनगर, जम्मू, बारामुला और अनंतनाग में आने की इजाजत दी जाए.

ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर जाने की अनुमति के लिए आजाद ने SC में दायर की याचिका

आजाद की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि वह श्रीनगर में जाकर लोगों से मिलना चाहते हैं. उनकी समस्याओं को जानना चाहते हैं. आजाद ने सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अपने घरवालों और परिजनों से भी मिलने की इजाजत देने को कहा. इसके अलावा सामाजिक हालात जानने की भी इजाजत मांगी थी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.SRINAGAR DEL65
KASHMIR-AZAD
Azad to start J&K visit tomorrow
          Srinagar, Sep 19 (PTI) Senior Congress leader Ghulam Nabi Azad will arrive in Srinagar on Friday in his maiden visit following the abrogation of Jammu and Kashmir's special status and after three failed attempts in which he was turned back from the airport.
          According to the initial program, Azad will arrive at the Srinagar airport in the afternoon and will meet "daily-wage labourers" in Srinagar, Anantnag and Baramulla during his four-day trip, officials said.
          The visit became possible after a nod from the Supreme Court, which allowed the leader of Opposition in Rajya Sabha to visit the state. A bench, headed by Chief Justice of India Ranjan Gogoi, had on Monday allowed the former Jammu and Kashmir chief minister to visit four districts -- Srinagar, Jammu, Baramulla, Anantnag -- to meet people.
          The bench was told by senior advocate A M Singhvi, who was appearing for Azad, that the Congress leader wants to meet the people and inquire about their welfare.
          In his petition filed in "personal capacity", Azad had told the Supreme Court that he had tried to visit the state thrice, but was turned back from the airport.
          Terming his visit "apolitical" in his plea, Azad has also sought a nod from the top court to visit his family members and relatives.
          In his petition, Azad has also sought permission to check on social conditions after a clampdown was imposed by the authorities following the scrapping of provisions of Article 370, which gave special status to the state. PTI SKL
ABS
HMB
09191955
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.