ETV Bharat / bharat

PM मोदी के निमंत्रण पर नवंबर में भारत दौरा करेंगी जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल - German Chancellor Merkel

अंतर-सरकार परामर्श (आईजीसी) कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल एक नवंबर को भारत आएंगी. इस यात्रा में कई जर्मन मंत्री और राज्य सचिवों के साथ-साथ एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी चांसलर मैर्केल के साथ होगा. 2014 में पीएम मोदी के पहले कार्यकाल के बाद से जर्मन चांसलर की यह दूसरी और भारत की चौथी यात्रा है. जानें विस्तार से...

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 5:13 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी का निमंत्रण स्वीकार करते हुए जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल एक नवंबर को भारत आएंगी. मार्केल पांचवें द्विवार्षिक अंतर-सरकार परामर्श कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत आएंगी.

बता दें कि 2014 में पीएम मोदी के पहले कार्यकाल के बाद से जर्मन चांसलर की यह दूसरी और भारत की चौथी यात्रा है. इसके अलावा दोनों नेताओं ने इस साल जून में जापान के ओसाका में भी जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी.

India Visit
दोनों नेताओं ने इस साल जून में जापान के ओसाका में मिले थे

उल्लेखनीय है कि इस यात्रा में कई जर्मन मंत्री और राज्य सचिवों के साथ-साथ एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी चांसलर मैर्केल के साथ होगा.

अंतर-सरकार परामर्श प्रारूप के अनुसार दोनों देशों के समकक्ष मंत्री अपनी-अपनी जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों में प्रारंभिक चर्चा करेंगे. इसमें, जो मंत्री अपने स्तर पर चर्चा कर परिणाम को पीएम मोदी और चांसलर को साझा करेंगे, उसपर आईजीसी (अंतर-सरकार परामर्श) की सह-अध्यक्षता में दोनो राष्ट्र-प्रमुख भी बात करेंगे.

इसे भी पढ़ें- जर्मनी के दो शीर्ष बैंक ड्यूश, कॉमर्जबैंक के बीच विलय के लिए बातचीत

सरकारी सूत्रों ने ईटीवी भारत को यह भी बताया है कि दोनों नेता अपने द्विपक्षीय-भेंट के दौरान क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों को भी उठाएंगे.

गौरतलब है कि दोनों देशों के सीईओ और बिजनेस लीडर्स से मिलने के अलावा चांसलर मैर्केल राष्ट्रपति कोविंद से भी मुलाकात करेंगी

ज्ञात हो भारत और जर्मनी 2001 से प्रमुख रणनीतिक साझेदार हैं. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में इस वर्ष से घनिष्ठा और बढ़ी है. जर्मनी यूरोप में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी का निमंत्रण स्वीकार करते हुए जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल एक नवंबर को भारत आएंगी. मार्केल पांचवें द्विवार्षिक अंतर-सरकार परामर्श कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत आएंगी.

बता दें कि 2014 में पीएम मोदी के पहले कार्यकाल के बाद से जर्मन चांसलर की यह दूसरी और भारत की चौथी यात्रा है. इसके अलावा दोनों नेताओं ने इस साल जून में जापान के ओसाका में भी जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी.

India Visit
दोनों नेताओं ने इस साल जून में जापान के ओसाका में मिले थे

उल्लेखनीय है कि इस यात्रा में कई जर्मन मंत्री और राज्य सचिवों के साथ-साथ एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी चांसलर मैर्केल के साथ होगा.

अंतर-सरकार परामर्श प्रारूप के अनुसार दोनों देशों के समकक्ष मंत्री अपनी-अपनी जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों में प्रारंभिक चर्चा करेंगे. इसमें, जो मंत्री अपने स्तर पर चर्चा कर परिणाम को पीएम मोदी और चांसलर को साझा करेंगे, उसपर आईजीसी (अंतर-सरकार परामर्श) की सह-अध्यक्षता में दोनो राष्ट्र-प्रमुख भी बात करेंगे.

इसे भी पढ़ें- जर्मनी के दो शीर्ष बैंक ड्यूश, कॉमर्जबैंक के बीच विलय के लिए बातचीत

सरकारी सूत्रों ने ईटीवी भारत को यह भी बताया है कि दोनों नेता अपने द्विपक्षीय-भेंट के दौरान क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों को भी उठाएंगे.

गौरतलब है कि दोनों देशों के सीईओ और बिजनेस लीडर्स से मिलने के अलावा चांसलर मैर्केल राष्ट्रपति कोविंद से भी मुलाकात करेंगी

ज्ञात हो भारत और जर्मनी 2001 से प्रमुख रणनीतिक साझेदार हैं. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में इस वर्ष से घनिष्ठा और बढ़ी है. जर्मनी यूरोप में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है.

Intro:New Delhi: Accepting Prime Minister Modi's invitation, German Chancellor Angela Merkel will arrive in India on November 1 to take part in the fifth Bienniel intergovernmental consultations. Body:This will be German Chancellor's fourth visit to India and second since the beginning of PM Modi's first term in 2014. Both leaders met on the sidelines of G20 summit in Osaka, Japan in June this year.

In this visit, many german ministers and State Secretaries as well as a high-powered business delegation will accompany Chancellor Merkel.

According to Inter Governmental Consultation format, the counterpart ministers from both countries will hold initial discussions in their respective areas of responsibility. Post which they will share the outcomes of their discussions to PM Modi and Chancellor who will co-chair IGC.
Conclusion:Government sources have also told ETV Bharat that both leaders will also take up issues of regional importance during their bilateral.

Apart from meeting CEOs and business leaders from both countries, Chancellor Merkel will call on President Kovind as well.

India and Germany have been strategic partners since 2001. The bilateral relations between both countries have seen an upward trajectory since then. Germany is India's largest trading partner in Europe.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.