ETV Bharat / bharat

गलवान संघर्ष में बहादुरी दिखाने वाले 21 जवानों को मिले वीरता पदक : आईटीबीपी

आईटीबीपी ने भारत-चीन सेनाओं के बीच गतिरोध के बारे में बताया कि किस तरह जवानों ने न केवल प्रभावी तरीके से अपनी रक्षा की बल्कि आगे बढ़ रहे पीएलए (चीनी सेना) के जवानों को करारा जवाब दिया और स्थिति को नियंत्रित किया. इसके लिए आईटीबीपी ने 294 जवानों को महानिदेशक (डीजी) प्रशस्ति से सम्मानित किया गया है.

itbp-recommends-for-21-gallantry-medals-for-bravery-during-face-offs-with-china-in-ladakh
गलवान घाटी संघर्ष में बहादुरी दिखाने वाले 21 जवानों को मिले वीरता पदक
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 8:37 PM IST

नई दिल्ली : लद्दाख में हाल ही में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में बहादुरी दिखाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 294 जवानों को महानिदेशक (डीजी) प्रशस्ति से सम्मानित किया गया है. आईटीबीपी ने शुक्रवार को बताया कि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में तैनात 21 जवानों को वीरता पदक देने की अनुशंसा सरकार से की गई है.

आईटीबीपी ने दोनों सेनाओं के बीच गतिरोध के बारे में पहली बार आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह जवानों ने न केवल प्रभावी तरीके से अपनी रक्षा की बल्कि आगे बढ़ रहे पीएलए (चीनी सेना) के जवानों को करारा जवाब दिया और स्थिति को नियंत्रित किया.

अर्धसैनिक बल ने कहा कि आईटीबीपी ने इस वर्ष मई-जून में गतिरोध और झड़प के दौरान चीनी सैनिकों का सामना करने वाले 21 जवानों के नामों की अनुशंसा वीरता पदक के लिए की है. साथ ही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 294 जवानों को महानिदेशक प्रशस्ति से सम्मानित किया गया है.

बल ने कहा कि आईटीबीपी के जवानों ने उच्चस्तरीय पेशेवर कौशल दिखाया और करारा जवाब दिया तथा भारतीय सेना के जख्मी जवानों को वापस लेकर लौटे.

पूर्वी लद्दाख में 15-16 जून की दरम्यानी रात को चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे.

चीन ने भी स्वीकार किया कि उसके सैनिक हताहत हुए हैं, लेकिन उसने कभी मारे गए या घायल हुए सैनिकों की संख्या नहीं बताई.

आईटीबीपी ने कहा कि इसके जवान इलाके में 'पूरी रात लड़े' और उन्हें कम से कम क्षति हुई जबकि पीएलए के पथराव कर रहे जवानों को करारा जवाब दिया.

इसने कहा, 'कई स्थानों पर वे (आईटीबीपी) चीनी सैनिकों के खिलाफ 17 से 20 घंटे तक लगातार डटे रहे.'

आईटीबीपी ने कहा, 'ऊंचे स्थानों पर प्रशिक्षण और हिमालय में अनुभव के कारण आईटीबीपी के जवान पीएलए के जवानों पर भारी पड़े और आईटीबीपी के करारा जवाब के कारण अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में लगभग सभी मोर्चे सुरक्षित हैं.'

बल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में साहस का परिचय देने के लिए छह अन्य कर्मियों को महानिदेशक प्रशस्ति से सम्मानित किया गया है.

कोरोना वायरस से खिलाफ लड़ाई में सेवाओं के लिए आईटीबीपी एवं अन्य अर्द्धसैनिक बलों के 358 जवानों को गृह मंत्री के विशेष अभियान पदक से सम्मानित करने की भी अनुशंसा की गई है.

नई दिल्ली : लद्दाख में हाल ही में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में बहादुरी दिखाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 294 जवानों को महानिदेशक (डीजी) प्रशस्ति से सम्मानित किया गया है. आईटीबीपी ने शुक्रवार को बताया कि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में तैनात 21 जवानों को वीरता पदक देने की अनुशंसा सरकार से की गई है.

आईटीबीपी ने दोनों सेनाओं के बीच गतिरोध के बारे में पहली बार आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह जवानों ने न केवल प्रभावी तरीके से अपनी रक्षा की बल्कि आगे बढ़ रहे पीएलए (चीनी सेना) के जवानों को करारा जवाब दिया और स्थिति को नियंत्रित किया.

अर्धसैनिक बल ने कहा कि आईटीबीपी ने इस वर्ष मई-जून में गतिरोध और झड़प के दौरान चीनी सैनिकों का सामना करने वाले 21 जवानों के नामों की अनुशंसा वीरता पदक के लिए की है. साथ ही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 294 जवानों को महानिदेशक प्रशस्ति से सम्मानित किया गया है.

बल ने कहा कि आईटीबीपी के जवानों ने उच्चस्तरीय पेशेवर कौशल दिखाया और करारा जवाब दिया तथा भारतीय सेना के जख्मी जवानों को वापस लेकर लौटे.

पूर्वी लद्दाख में 15-16 जून की दरम्यानी रात को चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे.

चीन ने भी स्वीकार किया कि उसके सैनिक हताहत हुए हैं, लेकिन उसने कभी मारे गए या घायल हुए सैनिकों की संख्या नहीं बताई.

आईटीबीपी ने कहा कि इसके जवान इलाके में 'पूरी रात लड़े' और उन्हें कम से कम क्षति हुई जबकि पीएलए के पथराव कर रहे जवानों को करारा जवाब दिया.

इसने कहा, 'कई स्थानों पर वे (आईटीबीपी) चीनी सैनिकों के खिलाफ 17 से 20 घंटे तक लगातार डटे रहे.'

आईटीबीपी ने कहा, 'ऊंचे स्थानों पर प्रशिक्षण और हिमालय में अनुभव के कारण आईटीबीपी के जवान पीएलए के जवानों पर भारी पड़े और आईटीबीपी के करारा जवाब के कारण अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में लगभग सभी मोर्चे सुरक्षित हैं.'

बल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में साहस का परिचय देने के लिए छह अन्य कर्मियों को महानिदेशक प्रशस्ति से सम्मानित किया गया है.

कोरोना वायरस से खिलाफ लड़ाई में सेवाओं के लिए आईटीबीपी एवं अन्य अर्द्धसैनिक बलों के 358 जवानों को गृह मंत्री के विशेष अभियान पदक से सम्मानित करने की भी अनुशंसा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.