ETV Bharat / bharat

बिलकिस बानो गैल गैडोट की 'माई पर्सनल वंडर वुमैन' सूची में शामिल

हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैडोट ने अपनी 'माई पर्सनल वंडर वुमैन' सूची में बिलकिस बानो को शामिल किया है. 80 वर्षीय बिलकिस बानो दिल्ली के शाहीनबाग में महीनों तक नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ चले विरोध प्रदर्शनों में शामिल थीं.

Gal Gadot includes Bilkis Bano in her list of My Personal Wonder Women
बिलकिस बानो गैल गैडोट की 'माई पर्सनल वंडर वुमैन' सूची में शामिल
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:14 PM IST

नई दिल्ली : बिलकिस दिल्ली के शाहीनबाग में महीनों तक नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ चले विरोध प्रदर्शनों का चेहरा बन कर उभरीं. 80 वर्षीय बिलकिस बानो उर्फ बिलकिस दादी को हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैडोट ने अपनी 'माई पर्सनल वंडर वुमैन' सूची में शामिल किया है.

हाल ही में फिल्म 'वंडर वुमैन 1984' में नजर आयी गैडोट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दुनिया भर में अपने काम के कारण पहचानी गई लड़कियों और महिलाओं की तस्वीरें साझा की.

उन्होंने लिखा, 'आश्चर्यजनक महिलाओं की अपनी सूची साझा करते हुए मैं 2020 को अलविदा कह रही हूं. इनमें कुछ मेरी करीबी दोस्त हैं, कुछ परिवार की महिलाएं और कुछ महिलाओं से मैं प्रेरित हूं और मिल चुकी हूं, जबकि कुछ महिलाओं से मैं भविष्य में मिलने की आशा करती हूं.'

पैतीस वर्षीय अभिनेत्री ने बिलकिस बानो की वही तस्वीर साझा करते हुए गलत जानकारी देते लिखा, 'भारत में महिला अधिकारों की लड़ाई लड़ती 82 वर्षीय इस कार्यकर्ता को देखकर लगता है कि सही के लिए लड़ने की कोई उम्र नहीं होती.'

हालांकि, बाद में उन्होंने वह स्टोरी हटा दी, लेकिन बिल्किस अब भी उनके पोस्ट का हिस्सा हैं.

इस साल की शुरुआत में शाहीनबाग की दादी के नाम से मशहूर बिलकिस बानो को टाइम मैगजीन में 2020 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया था.

गैडोट की 'माई पर्सनल वंडर वुमैन' सूची में उनकी 'वंडर वुमैन 1984' की निर्देशक पैटी जेनकिंस, अमेरिका की उपराष्ट्रपति निर्वाचित कमला हैरिस, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन, फाइजर में वैक्सीन रिसर्च की प्रमुख कैथरिन जानसन और एक कार्यकर्ता सोफिया स्कार्लेट भी शामिल हैं.

(इनपुट - पीटीआई/भाषा)

नई दिल्ली : बिलकिस दिल्ली के शाहीनबाग में महीनों तक नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ चले विरोध प्रदर्शनों का चेहरा बन कर उभरीं. 80 वर्षीय बिलकिस बानो उर्फ बिलकिस दादी को हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैडोट ने अपनी 'माई पर्सनल वंडर वुमैन' सूची में शामिल किया है.

हाल ही में फिल्म 'वंडर वुमैन 1984' में नजर आयी गैडोट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दुनिया भर में अपने काम के कारण पहचानी गई लड़कियों और महिलाओं की तस्वीरें साझा की.

उन्होंने लिखा, 'आश्चर्यजनक महिलाओं की अपनी सूची साझा करते हुए मैं 2020 को अलविदा कह रही हूं. इनमें कुछ मेरी करीबी दोस्त हैं, कुछ परिवार की महिलाएं और कुछ महिलाओं से मैं प्रेरित हूं और मिल चुकी हूं, जबकि कुछ महिलाओं से मैं भविष्य में मिलने की आशा करती हूं.'

पैतीस वर्षीय अभिनेत्री ने बिलकिस बानो की वही तस्वीर साझा करते हुए गलत जानकारी देते लिखा, 'भारत में महिला अधिकारों की लड़ाई लड़ती 82 वर्षीय इस कार्यकर्ता को देखकर लगता है कि सही के लिए लड़ने की कोई उम्र नहीं होती.'

हालांकि, बाद में उन्होंने वह स्टोरी हटा दी, लेकिन बिल्किस अब भी उनके पोस्ट का हिस्सा हैं.

इस साल की शुरुआत में शाहीनबाग की दादी के नाम से मशहूर बिलकिस बानो को टाइम मैगजीन में 2020 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया था.

गैडोट की 'माई पर्सनल वंडर वुमैन' सूची में उनकी 'वंडर वुमैन 1984' की निर्देशक पैटी जेनकिंस, अमेरिका की उपराष्ट्रपति निर्वाचित कमला हैरिस, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन, फाइजर में वैक्सीन रिसर्च की प्रमुख कैथरिन जानसन और एक कार्यकर्ता सोफिया स्कार्लेट भी शामिल हैं.

(इनपुट - पीटीआई/भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.