ETV Bharat / bharat

मुंबई पहुंचे गडकरी, लेकिन किसी नेता से नहीं करेंगे मुलाकात

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुंबई में हैं. गडकरी के दौरे से अटकलें यह लगाई जा रहीं है कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच गतिरोध खत्म करने के लिए मध्यस्थता कर सकते हैं. जानें क्या कुछ कहा गडकरी ने...

नितिन गडकरी
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 2:57 PM IST

मुंबई : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता नितिन गडकरी मुंबई पहुंचे लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि वह महाराष्ट्र में शिवसेना और उनकी पार्टी के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए हस्तक्षेप नहीं करेंगे.

गडकरी के दौरे से राजनीतिक खेमे में अटकलें तेज हो गईं हैं कि वह भाजपा-शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद की साझेदारी को लेकर दो हफ्तों से चले आ रहे गतिरोध को खत्म करने का प्रयास कर सकते हैं. इस गतिरोध के चलते राज्य में सरकार गठन में देरी हो रही है.

गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं आज किसी नेता से मुलाकात नहीं कर रहा हूं. मैं आज शाम को एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने यहां आया हूं.'

यह साफ नहीं है कि केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आधिकारिक आवास पर शुक्रवार को तय की गई प्रदेश भाजपा नेताओं की कोर समिति की बैठक में शामिल होंगे या नहीं.

हालांकि गडकरी ने गुरुवार को इस बात पर जोर दिया था कि भाजपा को मुख्यमंत्री पद मिलना चाहिए क्योंकि पार्टी ने शिवसेना से ज्यादा सीटें जीती हैं.

ये भी पढ़ें : गडकरी बोले - सीएम भाजपा का होगा, शिवसेना से बातचीत जारी

लेकिन शिवसेना का दावा है कि फडणवीस ने फरवरी में कहा था कि दोनों दलों के बीच 'सभी पदों पर बराबर की साझेदारी' होगी.

फडणवीस और भाजपा दोनों ही मुख्यमंत्री पद को साझा करने और दोनों सहयोगी पार्टियों के बीच विभागों के बराबर बंटवारे से इनकार कर चुकी हैं.

मुंबई : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता नितिन गडकरी मुंबई पहुंचे लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि वह महाराष्ट्र में शिवसेना और उनकी पार्टी के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए हस्तक्षेप नहीं करेंगे.

गडकरी के दौरे से राजनीतिक खेमे में अटकलें तेज हो गईं हैं कि वह भाजपा-शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद की साझेदारी को लेकर दो हफ्तों से चले आ रहे गतिरोध को खत्म करने का प्रयास कर सकते हैं. इस गतिरोध के चलते राज्य में सरकार गठन में देरी हो रही है.

गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं आज किसी नेता से मुलाकात नहीं कर रहा हूं. मैं आज शाम को एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने यहां आया हूं.'

यह साफ नहीं है कि केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आधिकारिक आवास पर शुक्रवार को तय की गई प्रदेश भाजपा नेताओं की कोर समिति की बैठक में शामिल होंगे या नहीं.

हालांकि गडकरी ने गुरुवार को इस बात पर जोर दिया था कि भाजपा को मुख्यमंत्री पद मिलना चाहिए क्योंकि पार्टी ने शिवसेना से ज्यादा सीटें जीती हैं.

ये भी पढ़ें : गडकरी बोले - सीएम भाजपा का होगा, शिवसेना से बातचीत जारी

लेकिन शिवसेना का दावा है कि फडणवीस ने फरवरी में कहा था कि दोनों दलों के बीच 'सभी पदों पर बराबर की साझेदारी' होगी.

फडणवीस और भाजपा दोनों ही मुख्यमंत्री पद को साझा करने और दोनों सहयोगी पार्टियों के बीच विभागों के बराबर बंटवारे से इनकार कर चुकी हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM15
MH-LD GADKARI
No equal power-sharing deal between BJP, Shiv Sena: Gadkari
         (Eds: Updates with more quotes, details)
         Mumbai, Nov 8 (PTI) Union minister and BJP leader
Nitin Gadkari on Friday said there was no deal between his
party and the Shiv Sena over equal distribution of portfolios,
including sharing the post of chief minister.
         The assertion by Gadkari indicates the BJP is not
budging firm its stand of not sharing the chief minister's
post with ally Shiv Sena.
         The former BJP president, who arrived here on Friday,
had first indicated he would not intervene to break the
deadlock between his party and the Shiv Sena over sharing
power in Maharashtra.
         However, speaking to reporters, he said, "As per my
information, there was no deal between the BJP and the Shiv
Sena over equal sharing of portfolios in Maharashtra.
         "Even the late Balasaheb Thackeray had once stressed
on the arrangement between Shiv Sena-BJP that the party having
more number of elected legislators will have a claim on the
post of chief minister."
         A video of Chief Minister Devendra Fadnavis
purportedly saying all posts would be shared equally, is being
used by the Shiv Sena to justify its demand for the post of
chief minister for two and a half years.
         However, Fadnavis, during media interactions last
month, claimed no such deal was sealed between the BJP and the
Shiv Sena ahead of the October 21 assembly polls. Fadnavis's
statement had irked the Uddhav Thackeray-led party.
         A similar statement by Gadkari now is likely to
further widen the rift between the Shiv Sena and the BJP who
are engaged in a tug-of-war over government formation.
         Gadkari's visit triggered speculation in political
circles that he may step in to break the fortnight-long BJP-
Sena logjam over sharing the chief minister's post, which is
delaying government formation in the state.
         When contacted by reporters, Gadkari said, "I am not
meeting any politician today. I may intervene in the matter if
required. I am here to attend a public function today
evening."
         It is unclear whether the Union minister would attend
a core committee meeting of Maharashtra BJP leaders scheduled
on Friday at the official residence of Chief Minister Devendra
Fadnavis.
         Gadkari on Thursday had stressed that the BJP should
get the post of chief minister because it has won more seats
than the Shiv Sena.
         The BJP, which emerged as the single largest party in
the October 21 Assembly polls winning 105 seats, and its ally
Shiv Sena, with 56 seats, have not staked claim to form
government together or separately till now.
         The two parties are bickering over power-sharing
formula since October 24, when the poll results were out.
         The NCP and the Congress won 54 and 44 seats,
respectively, in the election to the 288-member assembly where
the majority mark is 145. PTI ND
RSY
RSY
11081419
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.