ETV Bharat / bharat

गडकरी दो घंटे के अंदर दूर कर सकते हैं महाराष्ट्र का गतिरोध : शिवसेना - शिवसेना

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर जारी गतिरोध के बीच हाल ही में शिवसेना में शामिल हुए किशोर तिवारी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भाजपा और शिवसेना के बीच महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए.

सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 8:56 PM IST

नागपुर : कृषि कार्यकर्ता एवं हाल ही में शिवसेना में शामिल हुए किशोर तिवारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत से अपील की है कि वह महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष को सुलझाने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपें.

मोहन भागवत को लिखे पत्र में तिवारी ने कहा कि आरएसएस प्रमुख को इस स्थिति का गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए और महाराष्ट्र में सरकार गठन में गतिरोध दूर करने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए.

तिवारी ने कहा कि लोग इस मुद्दे पर संघ की 'चुप्पी' से चिंतित हैं. भागवत को लिखे गये पत्र के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा, 'गडकरी दो घंटे के अंदर इस स्थिति का समाधान करने में कामयाब होंगे.'

उन्होंने दावा किया कि भाजपा गडकरी को हाशिये पर डाल रही है. यदि पार्टी या अमित शाह गडकरी को हस्तक्षेप के लिए अधिकृत करते हैं तो वह दो घंटे में गतिरोध दूर कर सकते हैं.

गैर सरकारी संगठन विदर्भ जन आंदोलन समिति के संस्थापक तिवारी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर भाजपा से शिवसेना मे आ गये थे.

इस गैर सरकारी संगठन ने महाराष्ट्र में खासकर विदर्भ में किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर आत्महत्या करने के विषय को प्रमुखता से सामने रखा था.

गौरतलब है कि भाजपा और शिवसेना मुख्यमंत्री का पद साझा करने को लेकर एक दूसरे से उलझी हुई हैं.

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने दोनों दलों के लिए ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग की है, जिसे भाजपा ने सिरे से खारिज कर दिया है.

पढ़ें - महाराष्ट्र में सरकार गठन पर बोले फडणवीस - वेट एंड वाच

इसी क्रम में शिवसेना के सांसद संजय राउत कई बार कह चुके हैं कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री उनके दल का ही होगा.

महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद के बीच ही सोमवार को नयी दिल्ली और मुंबई में कई उच्चस्तरीय बैठकें हुईं थीं, लेकिन 11 दिनों से जारी गतिरोध दूर होने के कोई संकेत नहीं मिले.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शरद पवार ने सोमवार को ही नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी जबकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी गृहमंत्री अमित शाह सहित पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं से भेंट की थी.

नागपुर : कृषि कार्यकर्ता एवं हाल ही में शिवसेना में शामिल हुए किशोर तिवारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत से अपील की है कि वह महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष को सुलझाने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपें.

मोहन भागवत को लिखे पत्र में तिवारी ने कहा कि आरएसएस प्रमुख को इस स्थिति का गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए और महाराष्ट्र में सरकार गठन में गतिरोध दूर करने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए.

तिवारी ने कहा कि लोग इस मुद्दे पर संघ की 'चुप्पी' से चिंतित हैं. भागवत को लिखे गये पत्र के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा, 'गडकरी दो घंटे के अंदर इस स्थिति का समाधान करने में कामयाब होंगे.'

उन्होंने दावा किया कि भाजपा गडकरी को हाशिये पर डाल रही है. यदि पार्टी या अमित शाह गडकरी को हस्तक्षेप के लिए अधिकृत करते हैं तो वह दो घंटे में गतिरोध दूर कर सकते हैं.

गैर सरकारी संगठन विदर्भ जन आंदोलन समिति के संस्थापक तिवारी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर भाजपा से शिवसेना मे आ गये थे.

इस गैर सरकारी संगठन ने महाराष्ट्र में खासकर विदर्भ में किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर आत्महत्या करने के विषय को प्रमुखता से सामने रखा था.

गौरतलब है कि भाजपा और शिवसेना मुख्यमंत्री का पद साझा करने को लेकर एक दूसरे से उलझी हुई हैं.

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने दोनों दलों के लिए ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग की है, जिसे भाजपा ने सिरे से खारिज कर दिया है.

पढ़ें - महाराष्ट्र में सरकार गठन पर बोले फडणवीस - वेट एंड वाच

इसी क्रम में शिवसेना के सांसद संजय राउत कई बार कह चुके हैं कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री उनके दल का ही होगा.

महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद के बीच ही सोमवार को नयी दिल्ली और मुंबई में कई उच्चस्तरीय बैठकें हुईं थीं, लेकिन 11 दिनों से जारी गतिरोध दूर होने के कोई संकेत नहीं मिले.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शरद पवार ने सोमवार को ही नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी जबकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी गृहमंत्री अमित शाह सहित पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं से भेंट की थी.

ZCZC
URG GEN NAT
.NAGPUR BOM15
MH-LD GADKARI-RSS
Gadkari can resolve Maha tangle in 2 hours: Sena man to RSS
         (Eds: adds details)
         Nagpur, Nov 5 (PTI) Amid the impasse over government
formation in Maharashtra, farm activist Kishore Tiwari, who
joined the Shiv Sena ahead of the Assembly polls, has said RSS
chief Mohan Bhagwat should depute Union minister Nitin Gadkari
to resolve the power-tussle between the BJP and the Sena.
         In a letter to Bhagwat, Tiwari said the RSS chief
should take a serious note of the situation and intervene to
end the deadlock over government formation in Maharashtra.
         He said people were worried over the Sangh's "silence"
on the issue.
         "Gadkari will be able to resolve the situation within
two hours," Tiwari said, when asked about his letter to
Bhagwat.
         Claiming that Gadkari is being "sidelined" by the BJP,
Tiwari said if the party or Amit Shah authorise Gadkari to
intervene, he can resolve the impasse in two hours.
         Tiwari, founder of Vidarbha Jan Andolan Samiti, an
NGO which highlighted large-scale suicides by farmers in
Maharashtra, specially those from his Vidarbha region,
switched over from the BJP to the Shiv Sena ahead of the
October 24 polls.
         The BJP and Shiv Sena are engaged in a standoff over
sharing the chief minister's post, with the Uddhav Thackeray-
led party demanding an equal division of the top post's tenure
and the BJP rejecting the same.
         Shiv Sena MP Sanjay Raut has asserted that the next
chief minister of the state will be from his party.
         Multiple high-profile meetings in New Delhi and Mumbai
on Monday, including one between NCP chief Sharad Pawar and
Congress president Sonia Gandhi, failed to give any indication
of breaking the 11-day-long deadlock over government formation
in the state. PTI CLS GK
VT
VT
11051607
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.