नई दिल्ली: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को कहा कि संकट का सामना कर रही अर्थव्यवस्था का हल जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में 'मौज-मस्ती' से नहीं निकलेगा. उनकी यह टिप्पणी डिस्कवरी चैनल पर सोमवार को प्रसारित 'मैन वर्सेज वाइल्ड' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिखाई देने के बाद आई है, जिसकी शूटिंग कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में हुई थी.
येचुरी ने ट्वीट किया, 'कॉबेर्ट में मौज मस्ती से, गंभीर संकट से गुजर रही अर्थव्यस्था का हल नहीं निकलेगा, जिसे सरकार 2014 से ही पैदा कर रही है. हमने सरकार की कोई स्पष्ट योजना के बारे में नहीं सुना, सिवाय वहीं पुराने कट्टर, विभाजनकारी भाषण के, जिससे सामाजिक कटुता पैदा होती है.'
पढ़ें: मैन वर्सेस वाइल्ड: संरक्षण और स्वच्छता पर पीएम मोदी ने की बात
माकपा महासचिव ने कहा, 'अब यह कोई सुनी सुनाई बात नहीं है. हर दिन पुख्ता आंकड़े आ रहे हैं जो हर क्षेत्र में आर्थिक संकट की गंभीरता बयां कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले और अर्थव्यवस्था के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार लोग गायब हैं या वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं.'