शिमला : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति को कुल्लू से जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बर्फबारी के चलते रोहतांग मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
रोहतांग दर्रे में हो रही ताजा बर्फबारी ने घाटी के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जानकारी के अनुसार जिला लाहौल स्पीति के कोकसर व मढ़ी के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में भी ताजा बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है. बर्फबारी से घाटी का जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार सुबह रोहतांग में ताजा बर्फबारी होने से रोहतांग दर्रे को एक बार फिर यातायात के लिए बंद हो गया है.
बता दें कि हाल ही में बीआरओ की टीम ने रोहतांग दर्रे से बर्फ हटाने का काम पूरा किया था, जिसके बाद घाटी के लिए वाहनों की आवाजाही खोल दी गई थी.
ऐसे में दोबारा बर्फबारी होने से घाटी के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रह सकता है. वही, प्रशासन की ओर से भी लाहौल जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई है.