लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के दो ठगों ने सस्ते दर पर मास्क एवं सेनिटाइजर सहित सर्जिकल उपकरणों की आपूर्ति करने का भरोसा देकर कई राज्यों के व्यापारियों से दो करोड़ रुपये से अधिक ठग लिए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी .
पुलिस ने बताया कि इसके लिए सरगना ने मथुरा और वृंदावन में कॉल सेंटर खोल रखा था. कॉल सेंटर के कर्मचारी इण्टरनेट पर उपकरणों की फोटोग्राफ दिखाकर आर्डर लेते रहे, और उनके मालिक रुपयों की ठगी करते रहे .उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर कॉल सेण्टर से पांच कर्मचारी गिरफ्तार कर लिए.
पढ़ें : पुलिस की वर्दी में पेंशन सत्यापन के नाम पेंशनरों से ठगी
उन्होंने बताया कि दोनों ठग पकड़े जाने से पहले ही भूमिगत हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सरगना को पकड़ने के लिये दबिश दे रही है.