श्रीनगर: आतंकवाद से जुड़ने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने की कोशिश कर रहे चार युवकों को सेना ने गिरफ्तार कर लिया. इन युवकों को उरी सेक्टर से गिरफ्तार किया गया. बाद में उन्हें उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया.
उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए 79 माउंड ब्रिगेड के कमांडर गिरीश कालिया ने बताया कि सेना ने शुक्रवार को इन युवाओं को एलओसी के पास हिरासत में लिया और शनिवार को उन्हें उनके परिवारों के हवाले कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि सेना को सूचना मिली थी कि स्थानीय आतंकवादियों एवं उनके साथियों के बहकावे में आ कर वे हिंसा की राह पर जाने वाले हैं.
पढ़ें- कांग्रेस पार्षद के भाई ने कर डाली महिला की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों को उनके परिवार को सौंपने से पहले उनकी काउंसलिंग की गई. साथ ही उन्होंने युवाओं से आतंकवादियों के दुष्प्रचार के बहकावे में नहीं आने की अपील की.