ETV Bharat / bharat

चंद्रबाबू नायडू को झटका, BJP में शामिल हुए TDP के 4 सांसद - जेपी नड्डा दिलाएंगे सदस्यता

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका लगा है. नायडू की तेलगु देशम पार्टी (TDP) के चार राज्यसभा सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सभी नेता पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं. जानें क्या है पूरा मामला

चारों सांसद बीजेपी में शामिल होने के बाद अमित शाह से मिले
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 10:02 PM IST

नई दिल्ली: तेलगु देशम पार्टी के चार राज्यसभा सदस्यों- वाईएस चौधरी, सीएम रमेश, टीजी वेंकटेश और गरिकापति मोहन राव ने भाजपा का दामन थाम लिया है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

tdp mp joins bjp
जेपी नड्डा ने किया बीजेपी में स्वागत

इससे पहले चारों TDP सांसदों ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और थावरचंद गहलोत भी मौजूद रहे. चारों TDP सांसदों ने एक पत्र लिखकर उन्हें TDP से अलग मानने की अपील की है. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं तभी उनकी पार्टी पर यह नया संकट आ गया है. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से फोन पर बात की और उन्हें इसका डट कर सामना करने के लिए कहा। साथ ही, यह भी कहा कि संगठन के लिए इस तरह के संकट नये नहीं हैं.

rift in tdp
उपराष्ट्रपति नायडू को पत्र सौंपते TDP सांसद

आंध्र प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए तेलगु देशम पार्टी (TDP) के चारों सदस्यों ने बीजेपी में शामिल होने से पहले राज्यसभा के सभापति को चारों सदस्यों ने एक साझा पत्र लिखा. उन्होंने सदन में खुद को TDP से अलग समूह मानने की बात कही है.

tdp leaders to join bjp
नायडू को लिखे पत्र में नरेंद्र मोदी से प्रभावित होने का जिक्र

भाजपा मुख्यालय में नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि तेदेपा सांसदों (जिनमें से तीन वहां मौजूद थे) ने भगवा पार्टी में शामिल होने का फैसला इसलिए किया कि उनका मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एजेंडा विकास और समावेश का है.

नड्डा के साथ गहलोत और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भूपेंद्र यादव भी थे, जहां भगवा पार्टी ने आंध्र प्रदेश के इन नेताओं का अपनी पार्टी में स्वागत किया. यादव ने कहा कि पैर टूट जाने की वजह से राव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. नड्डा ने कहा कि इन लोगों के शामिल होने से राज्य में पार्टी मजबूत होगी.

गौरतलब है कि वर्तमान में राज्यसभा में टीडीपी के छह सदस्य हैं. ऐसे में चार सदस्यों का पार्टी से अलग होना TDP सुप्रीमो नायडू के लिए एक बड़ा झटका है.

बता दें कि वर्तमान राज्यसभा में 71 बीजेपी सांसद हैं. बीजेपी सदन में सबसे बड़ी पार्टी है. अभी कुल 245 सदस्यों में 9 सीटें खाली हैं.

ये भी पढ़ें: जगन रेड्डी ने नायडू सरकार का फैसला पलटा, CBI को राज्य में जांच की सहमति

चारों TDP सदस्यों के बीजेपी में शामिल होने पर उनके खिलाफ दल-बदल विरोधी कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती थी. इसके लिए संसद में TDP के कुल सांसदों का कम से कम दो-तिहाई सदस्यों का दल-बदल के खिलाफ होना अनिवार्य था, लेकिन TDP के पास सिर्फ दो सांसद बच जाएंगे.

ये भी पढ़ें: हवाईअड्डे पर नायडू की तलाशी, कहा- भाजपा और YSRCP कर रही बदले की राजनीति

बता दें कि पिछले दिनों खत्म हुए लोकसभा चुनाव समेत आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी TDP को झटका लगा है. आंध्र विधानसभा में नायडू को महज 23 सीटें मिली हैं. नायडू को वाईएसआर कांग्रेस ने सत्ता से बेदखल करते हुए प्रचंड बहुमत (151 सीटें) की सरकार बनाई है.

नई दिल्ली: तेलगु देशम पार्टी के चार राज्यसभा सदस्यों- वाईएस चौधरी, सीएम रमेश, टीजी वेंकटेश और गरिकापति मोहन राव ने भाजपा का दामन थाम लिया है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

tdp mp joins bjp
जेपी नड्डा ने किया बीजेपी में स्वागत

इससे पहले चारों TDP सांसदों ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और थावरचंद गहलोत भी मौजूद रहे. चारों TDP सांसदों ने एक पत्र लिखकर उन्हें TDP से अलग मानने की अपील की है. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं तभी उनकी पार्टी पर यह नया संकट आ गया है. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से फोन पर बात की और उन्हें इसका डट कर सामना करने के लिए कहा। साथ ही, यह भी कहा कि संगठन के लिए इस तरह के संकट नये नहीं हैं.

rift in tdp
उपराष्ट्रपति नायडू को पत्र सौंपते TDP सांसद

आंध्र प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए तेलगु देशम पार्टी (TDP) के चारों सदस्यों ने बीजेपी में शामिल होने से पहले राज्यसभा के सभापति को चारों सदस्यों ने एक साझा पत्र लिखा. उन्होंने सदन में खुद को TDP से अलग समूह मानने की बात कही है.

tdp leaders to join bjp
नायडू को लिखे पत्र में नरेंद्र मोदी से प्रभावित होने का जिक्र

भाजपा मुख्यालय में नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि तेदेपा सांसदों (जिनमें से तीन वहां मौजूद थे) ने भगवा पार्टी में शामिल होने का फैसला इसलिए किया कि उनका मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एजेंडा विकास और समावेश का है.

नड्डा के साथ गहलोत और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भूपेंद्र यादव भी थे, जहां भगवा पार्टी ने आंध्र प्रदेश के इन नेताओं का अपनी पार्टी में स्वागत किया. यादव ने कहा कि पैर टूट जाने की वजह से राव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. नड्डा ने कहा कि इन लोगों के शामिल होने से राज्य में पार्टी मजबूत होगी.

गौरतलब है कि वर्तमान में राज्यसभा में टीडीपी के छह सदस्य हैं. ऐसे में चार सदस्यों का पार्टी से अलग होना TDP सुप्रीमो नायडू के लिए एक बड़ा झटका है.

बता दें कि वर्तमान राज्यसभा में 71 बीजेपी सांसद हैं. बीजेपी सदन में सबसे बड़ी पार्टी है. अभी कुल 245 सदस्यों में 9 सीटें खाली हैं.

ये भी पढ़ें: जगन रेड्डी ने नायडू सरकार का फैसला पलटा, CBI को राज्य में जांच की सहमति

चारों TDP सदस्यों के बीजेपी में शामिल होने पर उनके खिलाफ दल-बदल विरोधी कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती थी. इसके लिए संसद में TDP के कुल सांसदों का कम से कम दो-तिहाई सदस्यों का दल-बदल के खिलाफ होना अनिवार्य था, लेकिन TDP के पास सिर्फ दो सांसद बच जाएंगे.

ये भी पढ़ें: हवाईअड्डे पर नायडू की तलाशी, कहा- भाजपा और YSRCP कर रही बदले की राजनीति

बता दें कि पिछले दिनों खत्म हुए लोकसभा चुनाव समेत आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी TDP को झटका लगा है. आंध्र विधानसभा में नायडू को महज 23 सीटें मिली हैं. नायडू को वाईएसआर कांग्रेस ने सत्ता से बेदखल करते हुए प्रचंड बहुमत (151 सीटें) की सरकार बनाई है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL25
RAJYA SABHA-TDP
TDP likely to split in Rajya Sabha
         New Delhi, Jun 20 (PTI) The Telugu Desam Party is likely to split in the Rajya Sabha with at least four of its six MPs tipped to break away and back the ruling BJP, sources said.
         These MPs are likely to write to Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu about their decision, they added.
         Their decision to back the BJP will give a boost to the saffron party in the Upper House as the ruling National Democratic Alliance does not have a majority there yet.
         The sources said the breakaway faction may merge with the BJP and added that a final decision on the process is still being deliberated.
         The TDP, which is led by former Andhra Pradesh chief minister N Chandrababu Naidu, has six members in the Rajya Sabha. If four of them break away, then it will meet the legal requirement of anti-defection law, which mandates the support of at least two-third members for a split to be recognised in Parliament.
         The Rajya Sabha has a strength of 245 members and the BJP is the single largest party with 71 MPs. PTI KR
ZMN
06201624
NNNN
Last Updated : Jun 20, 2019, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.