भरमौर/चंबा : हिमाचल प्रदेश में चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब उपमंडल भरमौर के साथ लगते शुंकू दी टपरी के पास एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, तीन अन्य ने सिविल अस्पताल भरमौर में इलाज के दौरान दम तोड़ा.
इसके अलावा चार अन्य गंभीर घायलों को भरमौर अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जबकि एक घायल का भरमौर में ही इलाज चल रहा है.
पढ़ें - तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
एसएचओ भरमौर नितिन चौहान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के वक्त वाहन में कुल नौ लोग सवार थे, जिनमें चार की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं. इनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है.