ETV Bharat / bharat

वाराणसी में 23 नवंबर से आयोजित होगा चार दिवसीय पूर्वोत्तर उत्सव - चार दिवसीय पूर्वोत्तर उत्सव

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया है कि 23 नवंबर से वाराणसी में चार दिवसीय पूर्वोत्तर उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. ये कार्यक्रम पूर्वोत्तर त्योहारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की देश भर में छटा बिखेरेगा. जानें पूरा विवरण...

डॉ. जितेंद्र सिंह
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 6:08 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया है कि 23 नवंबर से वाराणसी में चार दिवसीय पूर्वोत्तर उत्सव का आयोजन किया जाएगा. डॉ. सिंह ने कहा कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि कोई हिंदी भाषी प्रदेश पूर्वोत्तर क्षेत्रों की समृद्ध संस्कृति और परम्पराओं को दर्शाने वाले इस त्योहार का गवाह बनेगा.

डॉ. जितेंद्र सिंह पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि यह आयोजन शेष देश को पूर्वोत्तर राज्यों के करीब लाने की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम है. ये कार्यक्रम चार दिन तक लगातार पूर्वोत्तर त्योहारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की देश भर में छटा बिखेरेगा. गुरुवार को उन्होंने दिल्ली में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी.

डॉ. जितेंद्र सिंह संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूर्वोत्तर विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के कारण प्रत्येक पखवाड़े में एक केंद्रीय मंत्री पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा कर रहे हैं. पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों को अब रेलवे और वायु मार्ग से जोड़ा जा चुका हैं.
अंत में डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपनी बात को खत्म करते हुए भविष्य में और भी इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन पूरे भारत में किए जाने के संकेत दिए.

कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की सुरक्षा : 'भारत में कई देशों से बेहतर सुरक्षित और प्रामाणिक प्रणाली'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया है कि 23 नवंबर से वाराणसी में चार दिवसीय पूर्वोत्तर उत्सव का आयोजन किया जाएगा. डॉ. सिंह ने कहा कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि कोई हिंदी भाषी प्रदेश पूर्वोत्तर क्षेत्रों की समृद्ध संस्कृति और परम्पराओं को दर्शाने वाले इस त्योहार का गवाह बनेगा.

डॉ. जितेंद्र सिंह पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि यह आयोजन शेष देश को पूर्वोत्तर राज्यों के करीब लाने की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम है. ये कार्यक्रम चार दिन तक लगातार पूर्वोत्तर त्योहारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की देश भर में छटा बिखेरेगा. गुरुवार को उन्होंने दिल्ली में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी.

डॉ. जितेंद्र सिंह संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूर्वोत्तर विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के कारण प्रत्येक पखवाड़े में एक केंद्रीय मंत्री पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा कर रहे हैं. पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों को अब रेलवे और वायु मार्ग से जोड़ा जा चुका हैं.
अंत में डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपनी बात को खत्म करते हुए भविष्य में और भी इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन पूरे भारत में किए जाने के संकेत दिए.

कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की सुरक्षा : 'भारत में कई देशों से बेहतर सुरक्षित और प्रामाणिक प्रणाली'

Intro:New Delhi: The Ministry for Development of North Eastern Region (DoNER) has been organising four-day-long northeast festival in Varansi from November 23.


Body:This is going to be the first time that this Hindi heartland will be witnessing such festival showcasing the rich culture and traditions of the northeastern region.

Talking to a selected group of reporters in New Delhi on Thursday, DoNER Minister Dr Jitendra Singh said that this is an attempt to bring the rest of the country close to Northeast.

"This four day long Northeast festival will witness cultural programmes, B2B conferences, traditional food festival, among other attractions," said Singh.

Singh said that his government since the very first day in office, has been giving much more attention towards northeast.

"One union minister is visiting northeast on every fortnight. Prime Minister Narendra Modi has given top most priority for the development of Northeast," said Singh adding "almost all the states in Northeast have now been connected with railways. The region has been connected by air as well."


Conclusion:Union Ministers as well as renowned artists from India's film industry will be attending the festival.

DoNER Minister Singh said that similar type of programme showcasing Northeast will be organised across India.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.