नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया है कि 23 नवंबर से वाराणसी में चार दिवसीय पूर्वोत्तर उत्सव का आयोजन किया जाएगा. डॉ. सिंह ने कहा कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि कोई हिंदी भाषी प्रदेश पूर्वोत्तर क्षेत्रों की समृद्ध संस्कृति और परम्पराओं को दर्शाने वाले इस त्योहार का गवाह बनेगा.
डॉ. जितेंद्र सिंह पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि यह आयोजन शेष देश को पूर्वोत्तर राज्यों के करीब लाने की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम है. ये कार्यक्रम चार दिन तक लगातार पूर्वोत्तर त्योहारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की देश भर में छटा बिखेरेगा. गुरुवार को उन्होंने दिल्ली में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूर्वोत्तर विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के कारण प्रत्येक पखवाड़े में एक केंद्रीय मंत्री पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा कर रहे हैं. पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों को अब रेलवे और वायु मार्ग से जोड़ा जा चुका हैं.
अंत में डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपनी बात को खत्म करते हुए भविष्य में और भी इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन पूरे भारत में किए जाने के संकेत दिए.
कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की सुरक्षा : 'भारत में कई देशों से बेहतर सुरक्षित और प्रामाणिक प्रणाली'