मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई में केयर स्टेशनर्स एंड एजेंसीज द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय में फाउंटेन पेन की एक प्रदर्शनी का आयोजन गया है . इस प्रदर्शनी का उद्देश्य इस तकनीक के युग में फाउंटेन पेन के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रेरित करना है.
प्रदर्शनी का उद्घाटन 16 दिसंबर को हुआ है . इस प्रदर्शनी में फाउंटेन पेन के 13 देशों के 40 ब्रांड से अधिर ब्रांड शामिल हैं. इस भारत की कंपनीयों के पेन भी इस प्रदर्शनी में शामिल किए जा रहे हैं. यहां आपको 100 रु से लेकर 3 लाख रुपये तक की पेन मिल जाएंगी. इस दौरान एक पेन जिस पर गणपति को उकेरा गया है उसकी कीमत 40,000 बताई गई है.