बेंगलुरु : पूर्व केंद्रीय मंत्री आरएल जालप्पा (96) की तबियत बिगड़ने की खबर है. जालप्पा जब डोड्डाबल्लापुर में अपने घर पर थे, तब रविवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आरएल जालप्पा अस्पताल और अनुसंधान केंद्र की गहन चिकित्सा इकाई में जालप्पा का इलाज किया जा रहा है.
जालप्पा के रिश्तेदार ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
पढ़ें : पीएम मोदी का तंज- बंगाल को आस थी 'ममता' की, मिली निर्ममता