दिसपुर : पूर्व राज्यसभा सांसद बिस्वजीत दैमारी का बेटा स्कूल से लापता हो गया. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय बिस्वजीत दैमारी का बेटा अमृतराज दैमारी 10वीं कक्षा का छात्र है. वह दोपहर के भोजन के समय तक स्कूल में ही मौजूद था, लेकिन उसके बाद से लापता हो गया. फिलहाल पुलिस तलाशी अभियान चला रही है.
पुलिस स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. बता दें कि बिस्वजीत दैमारी बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ) के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. वे 2008 से 2020 तक, दो बार असम से राज्यसभा सांसद रहे.
पढ़ें :- ओडिशा : पाकिस्तान से रिहा होकर लौटा शख्स लापता, पुलिस ने ढूंढा
उन्हें 2020 में तीसरे कार्यकाल के लिए भी चुना गया था, लेकिन उन्होंने नवंबर 2020 में बीपीएफ से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने पिछले साल नवंबर में राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था.